टाइगर की 'गणपत' में नुपूर सेनन और नोरा फतेही आ सकती है नजर
क्या है खबर?
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी अगली फिल्म 'गणपत' का ऐलान किया है। विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए काफी समय से लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही थी। अब लगता है कि मेकर्स की यह तलाश भी पूरी हो गई है।
दरअसल, फिल्म में टाइगर के साथ मुख्य अदाकारा के तौर पर नोरा फतेही और कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का नाम सामने आया है।
लीड एक्ट्रेस
पहली बार लीड एक्ट्रेस में तौर पर दिखेंगी नोरा और नूपुर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, नूपुर को पहली लीड एक्ट्रेस और नोरा को दूसरी मुख्य अदाकारा के तौर पर देखा जाएगा। दोनों ही अभिनेत्रियां टाइगर के साथ रोमांस करती दिखेंगी।
अक्सर फिल्मों में आइटम नंबर पेश करने वाली नोरा अब मुख्य अदाकारा के तौर पर अपना करियर शुरू कर रही हैं।
जबकि नूपुर भी 'गणपत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, फिलहाल इन दोनों को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जानकारी
हाल ही में जारी किया गया है मोशन पोस्टर
गौरतलब है कुछ दिन पहले ही फिल्म का ऐलान करते हुए एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था। जिस पर 'पार्ट 1' लिखा हुआ दिखा रहा है। इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जबरदस्त एक्शन फिल्म साबित होने वाली है।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी जिसमें टाइगर को मुंबई के एक मुक्केबाज के किरदार में देखा जाने वाला है। फिल्म में पिता और बेटे की कहानी की पृष्ठभभूमि पर आधारित है।
फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2021 में शुरू की जाएगी। इसके बाद फिल्म 2022 तक रिलीज करने की संभावना जताई जा रही है। इसे वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं स्टार कास्ट
नुपूर की बात करें तो अभी वह अपना करियर शुरू कर रही हैं। पिछले दिनों उन्हें अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'किस्मत 2' में देखा गया था।
वहीं, टाइगर के पास कई फिल्में कतार में हैं। उन्हें जल्द 'हीरोपंति 2', 'बागी 4' और 'रैम्बो' में देखा जाने वाला है।
जबकि नोरा को जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' में भी देखा जाएगा। इसके अलावा वह अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी एक गाने में दिखेंगी।