अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह दूसरी बार बनने वाले हैं माता-पिता
इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहली बार पैरेंट्स बने थे। क्रिकेट जगत से लेकर फिल्म जगत के लोगों ने इस कपल के पैरेंट्स बनने पर अपनी शुभकामनाएं दी थीं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेत्री गीता बसरा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री गीता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में खुश नजर आ रहा है कपल
यह खबर क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड के प्रशंसकों के लिए रोमांचित करने वाली है। गीता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जल्द आ रहा है.. जुलाई 2021।' गीता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में हरभजन, गीता और उनकी क्यूट सी बेटी हिनाया हीर दिख रही हैं। प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए यह कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। हरभजन की बेटी हिनाया के हाथ में एक टी-शर्ट है जिसमें लिखा है, 'जल्द बड़ी बहन बनने जा रही हूं।'
इंस्टाग्राम पर देखिए गीता द्वारा शेयर की गई तस्वीरें
गीता और हरभजन ने 2015 में रचाई थी शादी
सोशल मीडिया पर यह जानकारी सामने आते ही क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने इस कपल को शुभकानाएं दी हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया और क्रिकेटर सुरेश रैना ने हरभजन और गीता को बधाई दी है। बता दें कि गीता और हरभजन ने अक्टूबर, 2015 में शादी रचाई थी। इसके बाद जुलाई, 2016 में हरभजन की बेटी हिनाया का जन्म हुआ था। इनकी मुलाकात 2007 में हुई थी, जब गीता ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।
ऐसा है इन दोनों हस्तियों का करियर
हरभजन IPL के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे। फरवरी में हुई नीलामी में आखिरी मौके पर KKR ने हरभजन को दो करोड़ रुपये में खरीदा था। हरभजन से शादी करने के बाद गीता ने फिल्मों से दूरी बना ली है। गीता ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल दिया है' से की थी। इसके अलावा वह 'द ट्रेन' और 'भैयाजी जी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ऐसे हुई गीता और हरभजन की प्रेम कहानी की शुरुआत
हरभजन ने गीता को पहली बार 'द ट्रेन' के म्यूजिक वीडियो 'ओ अजनबी' में देखा था। खबरों की मानें तो हरभजन को गीता से पहली नजर में प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने दोस्तों की मदद से गीता का मोबाइल नंबर पता किया। इसके बाद उन्होंने गीता को चाय पर मिलने का ऑफर दिया, लेकिन गीता ने इंकार कर दिया था। इसके बाद IPL के मैचों के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं।