'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अभिनेत्री दिव्या भटनागर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, ICU में भर्ती
क्या है खबर?
यह साल हर किसी के लिए जैसे काल बनकर आया है। फिल्मी हस्तियों को भी 2020 में कई बुरी चीजें देखने को मिली है। अब खबर आई है कि अभिनेत्री दिव्या भटनागर भी इस समय गंभीर स्थिति में हैं।
छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गुलाबो का किरदार निभाने वाली दिव्या ICU में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इसके बाद से ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है।
अपील
दिव्या ने की फैंस से दुआ करने की अपील
दिव्या ने हाल ही में अपनी किसी वीडियो कॉल से स्क्रीनशॉट लेकर एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है। इसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए लेटी हैं। हालांकि, इस हालत में भी अभिनेत्री के चेहरे पर मुस्कान बरकरार है।
दिव्या ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'हैलो इंस्टाग्राम परिवार। मेरे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें। मैं आप सभी से प्यार करती हूं।'
हेल्थ
दिव्या की मां ने दी हेल्थ की जानकारी
कुछ समय पहले ही गुरुग्राम से मुंबई पहुंची दिव्या की मां ने TOI से बातचीत में बताया, "दिव्या को पिछले छह दिनों से बुखार था। उन्हें घबराहट हो रही थी। मैं दिल्ली से एक ऑक्सीमीटर लेकर आई। हमने उनका ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो यह काफी गिर चुका था।"
उन्होंने बताया, "दिव्या का ऑक्सीजन लेवल 71 पर था। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया हैं और अब उनका ऑक्सीजन लेवल 84 पर है। हालांकि, दिव्या की हालत गंभीर है।"
आर्थिक मदद
दिव्या के इलाज में प्रोडक्शन हाउस कर रहा है आर्थिक मदद
अभिनेत्री की मां ने आगे कहा, "दिव्या कोरोना पॉजिटिव है। मेरा बेटा एक प्रोडक्शन हाउस के साथ संपर्क में है, जो दिव्या के इलाज में आर्थिक तौर पर हमारी मदद कर रहा है।"
उन्होंने आगे अभिनेत्री के पति और शादी-शुदा जिंदगी पर भी खुलकर बात करते हुए कहा, "दिव्या का पति गगन एक धोखेबाज शख्स है। जो उन्हें छोड़कर जा चुका है। उसने दिव्या की तबीयत के बारे में भी जानकारी नहीं ली।"
जानकारी
इन टीवी सीरियल्समें नजर आ चुकी हैं दिव्या
गौरतलब है कि दिव्या को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'तेरा यार यार हूं मैं', 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' जैसे कुछ लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।