पति साहिल से 11 साल बाद अलग हुईं अभिनेत्री दीया मिर्जा, इंस्टाग्राम पर जी जानकारी
बी-टाउन में जहां इस साल कई कपल्स के शादी करने को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं। वहीं, इन सबके बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल सांघा से अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है। इस खबर को साहिल और दीया दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अलग होने के बाद भी रहेंगे अच्छे दोस्त
दीया और साहिल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर इस खबर को सार्वजनिक किया है। जानकारी के लिए बता दें कि दीया-साहिल अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त रहेंगे। दोनों ने अपने पोस्ट में परिवार, दोस्तों और मीडिया को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी रिक्वेस्ट की कि इस समय लोग उनकी निजता का ध्यान रखें। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वे इस पर कुछ ज्यादा कमेंट नहीं करेंगे।
आगे एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे
दीया और साहिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा, '11 साल तक साथ रहने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। हम हमेशा दोस्त रहेंगे और आगे भी एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान के साथ रहेंगे।' उन्होंने आगे लिखा, 'अब हमारी आगे की यात्रा अलग रास्तों पर जा रही हैं लेकिन हम हमेशा आभारी रहेंगे उस बॉन्ड के लिए जो हम एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं।'
'लोग रखें हमारी निजता का ध्यान'
इंस्टाग्राम पोस्ट में आगे लिखा, 'हम हमारे परिवार, दोस्तों और मीडिया को हमें समझने और प्यार-सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हैं।' आगे लिखा, 'इसके साथ ही रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय हमारी निजता का ध्यान रखें। अब हम इस पर और कमेंट नहीं करेंगे।'
दीया का इंस्टाग्राम पोस्ट
साल 2014 में की था दीया-साहिल ने शादी
जानकारी के लिए बता दें कि साहिल और करीब 11 साल से साथ थे। साल 2014 में दोनों ने अवधी स्टाइल से शादी की थी। शादी से पहले साहिल को दीया लंबे समय से जानती थीं। दोनों की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी।
साहिल का इंस्टाग्राम पोस्ट
आखिरी बार 'संजू' में आईं थीं नजर
मालूम हो कि बॉलीवुड में दीया ने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से शुरुआत की थी। इसमें उनके अपोजिट आर माधवन थे। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। आखिरी बार वह सुपरहिट फिल्म 'संजू' में दिखाई दीं थीं। फिल्म में वह संजय दत्त की पत्नी के रोल में दिखाईं दीं थीं। हाल ही में दीया, वेब सीरीज 'काफिर' में एक पाकिस्तानी महिला के किरदार में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ मोहित रैना थे।