
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं भूमि पेडनेकर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को उनके बेहतरी अभिनय के लिए जाना जाता है। इस साल वह कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।
अब खबर आ रही है कि वह संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।
भूमि को आखिरी बार उनकी फिल्म 'दुर्गामती' में देखा गया था। फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया।
रिपोर्ट
भूमि ने फिल्म को किया साइन
देसीमार्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली की आगामी फिल्म को भूमि ने साइन कर लिया है। भंसाली की इस फिल्म में भूमि पर्दे पर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ सकती हैं।
खबरों की मानें तो इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी किसी नए निर्देशक को दी जा सकती है।
वहीं, भंसाली इस फिल्म में प्रोड्यूसर की भूमिका में काम कर सकते हैं। वर्तमान में फिल्म से संबंधित अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी
फिल्म का टाइटल अभी नहीं हुआ है निर्धारित
इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म की कास्टिंग से संबंधित जानकारी भी अभी साझा नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
किरदार
फिल्मों में भूमि ने निभाएं हैं हटकर किरदार
भूमि ने अपनी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' से लेकर 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं।
अपनी पहली फिल्म में वह मोटी पत्नी की भूमिका में दिखी थीं। इसके लिए उन्होंने अपना बहुत वजन भी बढ़ाया था।
इसके बाद 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में शौचालय के लिए पति को छोड़ने वाली पत्नी की भूमिका निभाने वाली भूमि समाज को अच्छा संदेश देती दिखीं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं भूमि
भूमि के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं। वह महेश मथाई की फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' में दिख सकती हैं। इसमें उनके साथ शाहरुख खान, करीना कपूर, विक्की कौशल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इसके अलावा वह हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म 'बधाई दो' में राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
वहीं, उन्हें करण जौहर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है।