बिना किसी वजह के रोने लगती हैं आलिया भट्ट, इस बीमारी से हैं परेशान
आलिया भट्ट, फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। वह अपनी हर फिल्म में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। लेकिन आलिया एक बीमारी से भी गुजर रही हैं। आलिया ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह एंजायटी से गुुजर रही हैं। आलिया ने बताया कि वह बिना किसी वजह के रोने लगती हैं।
पिछले 5-6 महीनों से एंजायटी से गुजर रही हैं आलिया
फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए आलिया ने बताया, "मैं डप्रेशन में नहीं हूं, लेकिन मुझे एंजायटी बहुत ज्यादा है।" उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले पांच-छह महीने से ऐसा हो रहा है। आलिया ने यह भी कहा कि उन्हें एंजायटी अटैक तो नहीं आता, मगर वह बहुत बुझा-बुझा महसूस करती हैं। आलिया ने कहा कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट की शुक्रजार हैं जिसकी वजह से वह इन चीजों के बारे में काफी जागरूक हो पाई हैं।
डिप्रेशन पर लिखी थी शाहीन ने किताब
बता दें कि शाहीन ने डिप्रेशन की लड़ाई लड़ी थी। शाहीन ने इस पर एक किताब भी लिखी थी। आलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने शाहीन की किताब पढ़ी हैं और उससे उन्हें चीजों को समझने में बहुत फायदा हुआ है।
बिना वजह रोने लगती थीं आलिया
आलिया ने कहा, "यह कैसा भी हो लेकिन मैं इसे महसूस करती हूं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मैं बिना किसी वजह के रो रही हूं। फिर सब कुछ पहले जैसा नॉर्मल हो जाता है। शुरुआत में ऐसा होता था कि मैं काफी कन्फ्यूज रहती थी।" उन्होंने यह भी बताया कि पहले वह बहाना बनाती थी कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्हें ज्यादा काम करना पड़ रहा है।
'जैसा है वैसा करो स्वीकार'
आगे आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने इस बारे में अपने दोस्तों से भी बात की। आलिया ने कहा कि इस बारे में उन्होंने अपनी बहन के दोस्त रोहन जोशी से भी बात की थी। सभी ने उन्हें कहा कि यह अपने आप चला जाएगा और वह नॉर्मल फील करने लग जाओगी। आलिया के दोस्तों ने उन्हें कहा कि इसे जैसा है स्वीकार कर लो और यह बिल्कुल भी मत सोचो कि तुम ठीक हो।
दीपिका ने डिप्रेशन पर की थी बात
बता दें कि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन पर खुलकर बात की थी। दीपिका ने बताया था कि एक समय पर वह इसकी शिकार हो गई थीं। दीपिका ने लोगों को अपनी कहानी के जरिए जागरूक किया था।
17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी आलिया की 'कलंक'
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया, वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं। इसके बाद आलिया, रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगी। फिल्म का एनिमेटेड लुक रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।