'कसौटी जिंदगी की 2' में हिना खान को रिप्लेस करेंगी ये अभिनेत्री, निभाएंगी कमोलिका का किरदार
एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' एक बार फिर सुर्खियों में है। इसकी वजह हैं हिना खान, जो शो में कमोलिका का किरदार निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि हिना अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की वजह से शो को अलविदा कह रही हैं। शो के मेकर्स ने भी हिना का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री अलीशा पनवर, हिना को रिप्लेश करने वाली हैं।
अलिशा निभाएंगी कमोलिका का किरदार
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कलर्स के सीरियल 'इश्क में मरजावां' में तारा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अलिशा, 'कसौटी जिंदगी की 2' में कमोलिका का किरदार निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं। खबरें ये भी हैं कि अलिशा ने 'इश्क में मरजावां' को बाय बोल दिया है। हिना का कहना है कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' को नहीं छोड़ रही हैं, बस 5-6 महीने के ब्रेक पर जा रही हैं। इसकी वजह फिल्मों की शूटिंग हैं।
मार्च के बाद शो में नहीं दिखेंगी हिना
हिना यह भी बता चुकी हैं कि मार्च के बाद से वह शो में नहीं दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में यह मुमकिन है कि जल्द ही दर्शकों को अलिशा शो में कमोलिका के किरदार में नज़र आएं।
अलिशा पनवर बनने जा रहीं कमोलिका
सोशल मीडिया पर अलिशा रहती हैं एक्टिव
बता दें कि हिना की तरह अलीशा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने ग्लैमरस लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन वह अपने फैन्स के लिए फोटो शेयर करती हैं।
सात साल तक चला था 'कसौटी जिंदगी की'
बता दें कि ओरिजिनल 'कसौटी जिंदगी की' साल 2001 में शुरू हुआ था और साल 2008 तक चला था। इस शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा शर्मा, सीजेन खान ने अनुराग बसु और रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज का अहम रोल निभाया था। इस सीरियल ने घर-घर में काफी पॉपुलरिटी बटोरी थी। वहीं, 'कसौटी जिंदगी की 2' में पार्थ समथान अनुराग तो एरिका फर्नांडिस प्रेरणा के किरदार में हैं।