
इन अभिनेताओं का 2018 में पर्दे पर चला जादू, अपने अभिनय से जीता सबका दिल
क्या है खबर?
साल 2018 में कई फिल्में रिलीज़ हुईं। इनमें से कई हिट, कई सुुपरहिट तो कई फ्लॉप भी हुईं।
हर फिल्म की अपनी अलग खासियत होती है। किसी की कहानी दर्शकों को पसंद आती है, किसी का स्क्रीनप्ले तो किसी का निर्देशन।
इस साल कई फिल्में ऐसी भी थीं, जिनमें अभिनेताओं के परफॉर्मेंस को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
इस खबर में इस साल के ऐसे ही कुछ किरदारों का जिक्र हम कर रहे हैं।
ऋषि कपूर
'मुल्क' में ऋषि कपूर का दमदार अभिनय
फिल्म 'मुल्क' में भारतीय मुस्लिमों के प्रति उठने वाले हर सवाल को बेहद सलीके से उठाया गया है।
ऋषि कपूर ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनका लुक दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया।
ऋषि के साथ फिल्म में तापसी पन्नू ने भी शानदार अभिनय किया है।
'मुल्क' को पूरा करने में महज 27-28 दिन लगे थे जो कि ऋषि कपूर के करियर में अभी तक की सबसे तेजी से बनने वाली फिल्म है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
किरदार में ढलने के लिए नवाज़ करते हैं बहुत मेहनत
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी अभिनेता हैं।
नवाज़ ने फिल्म 'मंटो' में एक बार फिर से दिखा दिया कि वे अव्वल दर्जे के अभिनेता हैं। मंटो के किरदार में नवाज़ बेमिसाल हैं।
नवाज़ ने जिस तरह से मंटो के किरदार की बारीकियां पकड़ी हैं और उसे स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है, वह वाकई काबिले तारीफ़ है। किरदार में ढलने के लिए नवाज़ ने बहुत मेहनत की थी।
रणबीर कपूर
फिल्म में रणबीर लग रहे हैं बाबा की फोटोकॉपी
'संजू' में रणबीर के अभिनय से लेकर उनके लुक की जमकर तारीफ हुई थी। यह रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है।
फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें उनके युवा दिनों से लेकर जेल से रिहा होने तक के दिनों की यात्रा दिखाई गई है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने Rs. 341 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म में रणबीर को देखकर ज्यादातर लोग यही कहते हैं कि वह 'बाबा' की फोटोकॉपी लग रहे हैं।
राजकुमार राव
फिल्म में अलग अवतार में दिखे थे राजकुमार
'ओमर्टा' में राजकुमार ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है। फिल्म में राजकुमार बिलकुल अगल अवतार में थे।
फिल्म आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है।
किरदार में ढलने के लिए राजकुमार ने आतंकवादियों से जुड़े कई वीडियो देखे, उनके इंटरव्यू पढ़े, उनकी तरह सोचने की जो प्रक्रिया है उस पर ध्यान दिया। इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद से जुड़ी कई पुस्तकों का भी अध्ययन किया था।
'ओमर्टा' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में बेहतरीन समीक्षा मिली थी।
रणवीर सिंह
जब भी खिलजी की बात होगी रणवीर सिंह ही आएंगे याद
साल 2018 की सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रही। फिल्म कई विवादों में भी फंसी।
फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को इतना सराहा गया कि भविष्य में अगर अलाउद्दीन खिलजी की बात होगी तो लोग रणवीर सिंह को ही याद करेंगे।
अलाउद्दीन खिलजी जैसे नकारात्मक किरदार को निभाने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की थी। इसके साथ न्याय करने के लिए रणवीर कई दिनों तक अंधेरी कोठरियों में भी रहे थे।