फिल्मों के बाद अब विज्ञापन की दुनिया में भी राज करेंगे कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। फिल्मों के साथ-साथ कार्तिक विज्ञापन की दुनिया में भी अपने पैर जमा रहे हैं।
'लुका छुपी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के बाद वह बी-टाउन में एक युवा सितारे के रूप में उभरे हैं।
बता दें महज 28 साल के युवा अभिनेता कार्तिक इस समय फिल्मों के साथ-साथ कई सारे ब्रान्ड्स को भी एंडोर्स कर रहे हैं।
करियर
करियर के अच्छे पड़ाव पर कार्तिक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक कई फिल्ममेकर्स के साथ-साथ आम जनता के साथ भी कनेक्शन बनाने में समर्थ हैं। चूंकि कार्तिक एक बहुत ही सिंपल परिवार से आते हैं और थोड़े समय में उन्होंने अपने करियर मेंं काफी उपलब्धि हासिल कर ली है।
कार्तिक इस समय जहां पर पहुंच चुके हैं वहां तक पहुंचने में लोगों को काफी समय लगता है।
कार्तिक अपनी फीस को संतुलित रखने के साथ-साथ लोगों के लिए एक कड़ा मुकाबला बन चुके हैं।
विज्ञापन
इन बॉन्ड्स को कर रहे हैं एंडोर्स
कार्तिक को हाल ही में मोबाइल फोन ओप्पो को एंडोर्स करने का ऑफर मिला है।
इसके अलावा वह पहले से ही आइरस सनग्लासेस, मुफ्ती, हमल, बोट, इमामी और मैजिक मोमेंट्स जैसे बड़े ब्रान्ड्स को एंडोर्स कर रहे हैं। यही कारण है कि कार्तिक के टैलेंट को लोग लगातार नोटिस कर रहे हैं।
हाल ही में फिल्मों में मिली अपार सफलता की वजह से उन्हें लगातार अच्छे पैसे भी ऑफर हो रहे हैं।
बयान
बॉलीवुड के एक पुराने सदस्य का कहना ये
कार्तिक के बारे में इंडस्ट्री के एक पुराने सदस्य का कहना है, "वह बॉलीवुड के युवा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने 'लुका छुपी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से सिर्फ डोमोस्टिक स्तर पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर एंडोर्समंट की बात करें तो लॉजिक बहुत सिंपल है, अगर आप अच्छा काम करते हैं और लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं तो वज्ञापन कंपनियां आपको कास्ट करती ही हैं।"
जानकारी
फिल्मों के लिए लेते हैं तीन से पांच करोड़ रुपये फीस!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक को पहले 30-35 लाख रुपये फीस मिलती थी। लेकिन 'प्यार का पंचनामा' हिट होने के बाद उन्हें प्रति फिल्म तीन से पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि, कार्तिक कहते है कि उनके लिए पैसै नहीं बल्कि अच्छी कहानी मायने रखती है।
कलाकार
नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले का बेहतर करना एक अच्छा साइन
ट्रेड से जुड़े लोगों का मानना है, कार्तिक से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, कई और ब्रान्ड्स हैं जो कार्तिक को कास्ट करने के लिए तैयार हैं। इस महीने के अंत तक कई और प्रोड्क्ट्स के साथ कार्तिक जुड़ सकते हैं।
कार्तिक जिस तरह फिल्मों और विज्ञापन में लगातार अच्छा कर रहे हैं। कार्तिक से साल के अंत तक और बेहतर की उम्मीदें हैं।
एक नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले अभिनेता का इतना अच्छा करना वाकई एक अच्छा साइन है।
प्रोजेक्ट्स
इन बड़ी फिल्मों में कार्तिक आएंगे नजर
फिल्मों की बात करें तो अगले एक साल में कार्तिक की दो और बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं।
इनमें से एक है मुद्दसर अजीज की 'पति, पत्नी और वो', जो इसी साल रिलीज़ होगी। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर हैं।
इसके अलावा इम्तियाज अली की 'लव आजकल 2', अगले साल वेलेंटाइन डे पर आएगी।
फिल्मों से जुड़े लोगों का मानना है कि इनमें कार्तिक बहुत अच्छा करने वाले हैं।