Page Loader
शादीशुदा होते हुए फिसला दिल, लेकिन लौटकर पहली पत्नी के पास पहुंचे ये अभिनेता और निर्देशक
दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी के पास लौटे रोहित शेट्टी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@itsrohitshetty)

शादीशुदा होते हुए फिसला दिल, लेकिन लौटकर पहली पत्नी के पास पहुंचे ये अभिनेता और निर्देशक

Jun 06, 2024
07:56 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड सितारे जितना अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती है। चकाचौंध की दुनिया में रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं। अपने चहिते सितारों से जुड़ीं बातें जानने में प्रशंसक भी लालायित रहते हैं। चलिए, आज हम आपको उन अभिनेताओं और निर्देशकों के बारे में बता रहे हैं, जो शादीशुदा होते हुए किसी और को दिल दे बैठे, लेकिन फिर वापस पहली पत्नी के पास लौट आए।

#1

दिलीप कुमार

अपने जमाने के सुपरस्टार दिलीप कुमार की निजी जिंदगी भी खूब अखबार की सुर्खियां बनीं। उन्होंने पहली शादी अभिनेत्री सायरा बानो से की, जो बचपन से ही उनकी प्रशंसक रहीं, वहीं सायरा से शादी में रहते हुए ही उन्होंने आसमां रहमान से निकाह कर लिया। हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा टिक नहीं पाई। 2 साल बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। इसके बाद दिलीप वापस अपनी पहली पत्नी सायरा के पास लौट आए।

#2

राज बब्बर

राज बब्बर ने साल 1975 में एक्ट्रेस नादिरा से शादी रचाई थी, लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब राज का दिल अभिनेत्री स्मिता पाटिल पर फिसल गया। दोनों एक-दूसरे के करीब आए और 1986 में राज ने स्मिता के साथ शादी रचा ली। शादी के 1 साल के अंदर ही स्मिता मां बनीं और उन्होंने बेटे प्रतीक को जन्म दिया, लेकिन बेटे को जन्म देते ही उनका निधन हो गया। ऐसे में राज वापस नादिरा के पास लौट आए।

#3

अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने 1992 में अमेरिका की रहने वाली अनुपमा को अपना जीवनसाथी बनाया, लेकिन वैवाहिक जीवन पटरी से उतरा तो अन्नू ने अनुपमा से तलाक लेने का फैसला किया। फिर उनकी जिंदगी में अरुणिता मुखर्जी आईं और उन्होंने उनसे शादी कर ली। हालांकि, वह पहली पत्नी अनुपमा को भूल नहीं पाए। जब इस बात की खबर अरुणिता को लगी तो उन्होंने अन्नू से अलग होने का फैसला किया। इसके बाद अन्नू ने अनुपमा से दोबारा शादी रचा ली।

#4 और #5

रोहित शेट्टी और महेश भट्ट

इस सूची में रोहित शेट्टी का भी नाम भी शामिल है।.उनकी शादी माया से हुई थी, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में प्राची देसाई की एंट्री हुई, जिसके बाद वह माया से अलग रहने लगे, लेकिन फिर रोहित को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह माया के पास वापस लौट आए। उधर महेश भट्ट अपनी पत्नी किरण भट्ट को छोड़ परवीन बाबी संग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे, लेकिन फिर कुछ सालों बाद वह किरण के पास लौट आए।