Page Loader
'थ्री इडियट्स' के इस सीन के लिए एक्टर्स ने पी थी शराब, शरमन ने किया खुलासा

'थ्री इडियट्स' के इस सीन के लिए एक्टर्स ने पी थी शराब, शरमन ने किया खुलासा

Jun 03, 2021
08:06 am

क्या है खबर?

'थ्री इडियट्स' हिन्दी फिल्म जगत की ऐतिहासिक फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए थे। आज भी दर्शक फिल्म के हर एक पहलू और किरदार को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। अब इस फिल्म के अभिनेता शरमन जोशी ने फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के लिए एक्टर्स ने असल में शराब पी ली थी।

जानकारी

इस सीन के दौरान एक्टर्स ने लिया था ड्रिंक

फिल्म 'थ्री इडियट्स' में शरमन के को-स्टार और दिग्गज अभिनेता आर माधवन का एक जून को जन्मदिन था। इस मौके पर शरमन ने उनसे जुड़ी यादें शेयर करते हुए फिल्म 'थ्री इडियट्स' को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन जिसमें आमिर खान, माधवन और शरमन नशे में धुत्त होकर बोमन ईरानी (वायरस) को भला बुरा कहते हैं, उसकी शूटिंग के दौरान इन तीनों कलाकारों ने असल में ड्रिंक कर ली थी।

सूचना

आमिर ने दिया था शराब पीने का सुझाव

सीन को फिल्माने के दौरान शराब पीने का आइडिया आमिर ने दिया था। शरमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मुझे वह सीन याद है जहां आमिर, माधवन और मैं नशे में था और बोमन के कैरेक्टर को भला-बुरा कह रहा था। आमिर ने सुझाव दिया था कि हमें सीन के लिए ड्रिंक करनी चाहिए। जब हम सीन के लिए तैयार हुए, तब हम नशे थे, लेकिन माधवन कुछ ज्यादा नशे में थे। उन्होंने सीन को शानदार ढंग से निभाया।"

जानकारी

'रंग दे बसंती' में भी दिखे तीनों अभिनेता

शरमन ने फिल्म के इस सीन को यादगार बताया। फिल्म की रिलीज के बाद राजुकमार हिरानी के साथ शरमन और माधवन अरूबा की यात्रा पर गए थे। शरमन ने कहा कि इस ट्रिप के दौरान माधवन के साथ उन्होंने कई सुखद यादों को साझा किया है। माधवन, शरमन और आमिर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' में भी काम किया है। फिल्म में आमिर और शरमन कॉलेज स्टूडेंट्स, जबकि माधवन एयरफोर्स पायलट के किरदार में दिखे थे।

फिल्म

'थ्री इडियट्स' में इन कलाकारों की केमिस्ट्री

गौरतलब है कि 'थ्री इडियट्स' में माधवन ने फरहान का किरदार निभाया था। इस फिल्म में आमिर को रैंचो की भूमिका में देखा गया था। शरमन राजू नाम के व्यक्ति के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म में बोमन वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) की भूमिका में दिखे थे। साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार ने किया था। इसमें आमिर, माधवन और शरमन की केमिस्ट्री देखने लायक थी।