LOADING...
'टॉक्सिक' की रिलीज तारीख में बदलाव होगा या नहीं? जानिए यश की फिल्म पर अपडेट
'टॉक्सिक' की रिलीज तारीख पर अपडेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@taranadarsh)

'टॉक्सिक' की रिलीज तारीख में बदलाव होगा या नहीं? जानिए यश की फिल्म पर अपडेट

Oct 30, 2025
01:47 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉक्सिक' का इंजतार बेसब्री से किया जा रहा है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। यश की अभिनेत्री के तौर पर कियारा आडवाणी नजर आएंगी। वहीं नयनतारा, हुमा कुरैशी और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार में हैं। पिछले दिनों निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर और रिलीज तारीख जारी की थी। हालांकि, कुछ समय से चर्चा है कि 'टॉक्सिक' की रिलीज तारीख में बदलाव हो सकता है।

पुष्टि

'टॉक्सिक' की रिलीज पर आया अपडेट

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'अफवाहों पर विराम लगाएं... यश की टॉक्सिक में देरी नहीं होगी। 19 मार्च, 2026 को रिलीज की पुष्टि हो गई है। गुड़ीपड़वा और ईद की छुट्‌टी पर बिल्कुल सही समय है। टीम ने शूटिंग का अंतिम हिस्सा पूरा कर लिया है और जनवरी, 2026 में फिल्म का प्रचार होगा।' उन्होंने पोस्ट में आगे बताया कि 'टॉक्सिक' को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम के अलावा अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट