अभिनेत्री और फिल्ममेकर विजया निर्मला का निधन, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने जताया शोक
वेटरन अभिनेत्री और फिल्ममेकर विजया निर्मला का गुरुवार को हैदराबाद में निधन हो गया। हैदराबाद के एक अस्पताल में विजया का इलाज चल रहा था। वह 73 साल की थीं। विजया का कान्टिनेंटल अस्पताल में इलाज चल रहा था। खबर की पुष्टि विजया के बेटेे नरेश ने ट्विटर के माध्यम से की। विजया के निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री सदमे में है और लगातार उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल रहा है।
विजया के बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
विजया के बेटे नरेश ने ट्विटर पर लिखा, 'आप लोगों को सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि मेरी मां, सीनियर आर्ट्स्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर डॉक्टर विजया निर्मला गारू का निधन हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल अस्पताल में हो गया है। वह बीमार थीं।'
200 से अधिक फिल्मों में किया था काम
विजया निर्मला दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे कुशल महिलाओं में से एक थीं। वह केवल सात वर्ष की थी जब उन्होंने तमिल फिल्म मथ्स्या रेखा (1950) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया। उन्होंने 40 फिल्में बनाई भी थी। 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली तेलुगू फिल्म 'पांडुरंगा महाथ्यम' में काम किया था।
विजया ने की थी दो शादी
उन्हें अपना पहला ब्रेक लीड अभिनेत्री के तौर पर मलयालम फिल्म 'भार्गवी निलायम' में मिला था। तेलुगू में उन्होंने लगभग 48 फिल्मों में सुपरस्टार कृष्णा के साथ काम किया था जिनके साथ उन्होंने बाद में शादी कर ली। विजया ने बाद में कृष्णा मूर्ति से तलाक लेकर कृष्णा से शादी कर ली। नरेश, कृष्णा मूर्ति और विजया के बेटे हैं। दूसरी शादी से विजया को कोई बच्चा नहीं हुआ था।
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मिली थी एंट्री
विजया ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की थीं। उन्होेंने साल 1973 की 'मीना' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उनके द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म 'नेरामु शिक्षा' थी। 'नेरामु शिक्षा' 2009 में आई थी। 2002 में बतौर महिला डायरेक्टर सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्टर करने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में विजया को एंट्री मिल चुकी है। उन्होंने लगभग 44 फिल्मेंं डायरेक्ट की थीं।
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने विजया के निधन पर शोक संदेश जारी करते हुए लिखा, 'मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है कि अभिनेत्री और फिल्ममेकर विजया निर्मला अब नहीं रहीं। वह तेुलुगू सिनेमा में अपने परिश्रम से काफी ऊचाइयों तक पहुंची। उन्होंने कई अवॉर्ड्स जीते, जिसमें प्रतिष्ठित रघुपति वैंकेया अवॉर्ड भी शामिल है।' उन्होंने आगे लिखा, 'उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से महिलाओं के लिए काफी काम किया।' एक्टर मंचू मनोज ने ट्विटर पर विजया को श्रद्धांजलि दी।