
विजय देवरकोंडा हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा एक और जहां फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से वह अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में हैं। विजय की टीम ने बताया था कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में समाप्त हो चुका है। इस मामले में बुरे फंसे विजय 6 अगस्त को हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज हुए।
वीडियो
क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर विजय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हैदराबाद स्थित ED के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की। दरअसल, अवैध सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के चलते विजय ED की रडार पर हैं। आरोप है कि इन्होंने सट्टेबाजी ऐप का समर्थन किया है, जिसके बाद जांच एजेंसी ने विजय समेत मनोरंजन जगत से जुड़ीं 29 हस्तियों पर मामला दर्ज किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Vijay Deverakonda appears before the Enforcement Directorate office in Basheerbagh, Hyderabad.
— ANI (@ANI) August 6, 2025
He was summoned by ED earlier regarding an online betting games promotion case. pic.twitter.com/miruSJ0iYb
नाम
इन अभिनेताओं का नाम भी शामिल
बता दें कि इस सूची में विजय के अलावा राणा दग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल जैसे बड़े कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। ED ने अभिनेत्री अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी जैसे सितारों पर भी शिकंजा कसा है। गौरतलब है कि विजय से पहले 30 जुलाई को प्रकाश राज से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की गई थी।