यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम अभिनेता विजय बाबू गिरफ्तार
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और अभिनेता विजय बाबू पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। पिछले कुछ समय से इस मामले को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। एक मलयालम अभिनेत्री ने कहा था कि विजय ने उनका बलात्कार किया था। इसके बाद साउथ इंडस्ट्री में विजय का काफी विरोध हुआ था। अब इस मामले में अभिनेता विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
3 जुलाई तक विजय से पूछताछ करेगी पुलिस
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, जब विजय पूछताछ के लिए एर्नाकुलम साउथ पुलिस स्टेशन में पेश हुए तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उनसे 3 जुलाई तक पूछताछ करेगी। जांच टीम को आज से 3 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पूछताछ करने की अनुमति दी गई है। 22 जून को ही केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी। उन्हें जांच टीम के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा गया था।
कोझिकोड की रहने वाली अभिनेत्री ने दर्ज करवाया था मामला
विजय पर कोझिकोड जिले की रहने वाली एक अभिनेत्री ने 22 अप्रैल को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। अभिनेत्री ने बताया था कि विजय ने कोच्चि के एक फ्लैट में उनका यौन शोषण किया। आरोप है कि उनका उत्पीड़न एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया गया। विजय ने उन्हें फिल्म में रोल देने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। केस दर्ज होने के बाद अभिनेता विजय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
विजय ने खारिज किए थे आरोप
विजय ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठ बताया था। यहां तक कि उन्होंने शिकायतकर्ता का नाम भी सार्वजनिक कर दिया था। इसके बाद उन पर अतिरिक्त धाराएं लगाई गई थीं।
कई महिलाएं विजय पर लगा चुकी हैं यौन उत्पीड़न का आरोप
हाल में एक अन्य महिला ने भी विजय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस महिला ने कहा था कि 20-30 मिनट की मीटिंग के बाद विजय ने उन्हें किस करने की कोशिश की। सोशल मीडिया पेज #MeToo केरल पर महिला ने इस घटना का खुलासा किया था। कुछ समय पहले प्रोड्यूसर सैंड्रा थॉमस ने विजय के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। हालांकि, बाद में उन्होंने यह केस वापस ले लिया।
ऐसा रहा है विजय बाबू का फिल्मी करियर
केरल के कोल्लम में जन्मे विजय फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ एक जाने-माने एक्टर और बिजनेसमैन भी हैं। 45 साल के विजय फ्राइडे फिल्म हाउस नाम की प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने कई सफल मलयालम फिल्मों में काम किया है और उनके प्रोडक्शन में बनीं कई फिल्में सुपरहिट रही हैं। विजय को 'फिलिप्स एंड द मंकी पेन', 'पेरुचाझी', 'अडू', 'मुधुगौव', 'अडू 2' और 'होम' जैसी शानदार फिल्मों के निर्माण और उनमें अभिनय के लिए जाना जाता है।