सुनील शेट्टी पहुंचे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, पत्नी माना भी दिखीं साथ; वीडियो देखिए
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी हाल ही में पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। सुनील के साथ उनकी पत्नी माना शेट्टी भी मौजूद रहीं।
सोशल मीडिया पर एक खूब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील को अपनी पत्नी माना के साथ स्वर्ण मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह भक्ति में लीन दिखाई दिए।
दर्शन करने के बाद सुनील ने अपना अनुभव भी साझा किया।
बयान
सुनील ने कही ये बात
स्वर्ण मंदिर के बाहर आने के बाद सुनील ने मीडिया से बातचीत की और अपना अनुभव साझा किया।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे नए साल की शुरुआत में सवर्ण मंदिन में दर्शक करने का अवसर मिला... मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मेरे बेटे अहान शेट्टी को फिल्म 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है।"
सुनील ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह किसी पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Amritsar: Actor Suniel Shetty says, "I am very happy that I got the opportunity to visit Golden temple at the start of the new year...I am very happy as my son Ahan Shetty is getting the opportunity to work with Diljit Dosanjh in the film "Border 2"..." https://t.co/U4vpzk9eLd pic.twitter.com/MMSybMB6AG
— ANI (@ANI) January 2, 2025