सुजॉय घोष की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं अभिनेता शाहिद कपूर
क्या है खबर?
शाहिद कपूर फिल्म जगत में अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कॉमेडी से लकेर गंभीर किस्म के किरादारों को निभाने में इस अभिनेता को महारत हासिल है।
अपनी प्रतिबद्धता और एक्टिंग के कारण इन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह सुजॉय घोष की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
खबरों की मानें तो शाहिद अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इस साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
रिपोर्ट
शाहिद को फिल्म की पटकथा आई पसंद
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद चर्चित फिल्म निर्देशक सुजॉय की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं।
एक करीबी सूत्र ने कहा, "शाहिद और सुजॉय काफी समय से एक फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में लगे हैं। चीजें प्लान के हिसाब से आगे बढ़ रही हैं। शाहिद को इस फिल्म की पटकथा पसंद आई है। यदि सबकुछ योजना के हिसाब से होता है, तो इस साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।"
जानकारी
सुजॉय की फिल्म खत्म करने के बाद 'कर्ण' से जुड़ेंगे शाहिद
सूत्र ने बताया कि शाहिद और सुजॉय एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। अभी प्रोजेक्ट के बारे में खास जानकारी सामने नहीं आई है।
सूत्र ने कहा, "सुजॉय के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए लगता है कि यह एक थ्रिलर फिल्म हो सकती है। शाहिद के पास अभी कई ऑफर हैं। वह फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। वह सुजॉय की फिल्म को खत्म करने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'कर्ण' से जुड़ेंगे।"
सूचना
कोरोना महामारी पर निर्भर करेगा फिल्म का शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के डेट्स और शेड्यूल मौजूदा कोरोना महामारी के हालात पर निर्भर करेगा।
शाहिद अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जर्सी' के बाद इस फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
सुजॉय इससे पहले 'कहानी' और 'बदला' जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। 2012 में रिलीज हुई 'कहानी' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे।
2019 में आई 'बदला' में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू दिखे थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहिद
शाहिद इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है। इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा शाहिद राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।