'प्रस्थानम' के सत्यजीत दूबे की मां हुईं कोरोना पॉजीटिव, बहन के साथ क्वारंटाइन में अभिनेता
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए किए लॉकडाउन के बावजूद लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं फिल्मी हस्तियां भी इस महामारी से बच नहीं पाई हैं। अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता सत्यजीत दूबे की मां भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। वह 54 साल की हैं। इस बात का खुलासा खुद सत्यजीत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर किया है।
मां में दिख रहे थे ऐसे लक्षण
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बीते कुछ दिन मेरी मां, बहन और मेरे लिए मुश्किल रहे। कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें माइग्रेन है, तेज बुखार भी था और पूरे शरीर में काफी दर्द था।' सत्यजीत ने कहा, 'हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उन्हें नानावती हॉस्पिटल में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। मुझे यकीन है वह मजबूती से इससे बाहर आएंगी।'
बहन के साथ क्वारंटाइन में हैं सत्यजीत
सत्यजीत ने अपनी इस पोस्ट में आगे यह भी बताया कि वह और उनकी बहन इस समय घर पर ही आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं है। इसी के साथ उन्होंने इस पोस्ट में कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की हैं। सत्यजीत ने अपने सभी दोस्तों, सहानुभूति जताने के लिए पड़ोसियों, BMC, बहादुर कोरोना वॉरियर्स और डॉक्टर्स को भी इस मुश्किल वक्त में प्यार और सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
पुलिस प्रशासन से मिला पूरा सहयोग
उन्होंने पोस्ट में आगे बताया कि उन्हें लोकल पुलिस स्टेशन रंजन कुमार का एक फोन कॉल भी आया था। कॉल पर रंजन ने उनसे कहा, 'आप लोग चिंता पर करो, कुछ भी चाहिए तो मेरा सेव कर लो और आप मुझे कॉल करना। हम लेकर आएंगे। राशन भरा है ना? बेझिझक फोन करो आप।' इस पर सत्यजीत ने जब उन्हें धन्यवाद दिया तो रंजन कुमार ने उनसे कहा, 'ये तो हमारा काम है साहब, आप अपना ध्यान रखिए।'
देखें सत्यजीत दूबे का पोस्ट
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सत्यजीत दूबे
सत्यजीत के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'लक लक की बात', 'बांके की क्रेजी बारात' और संजय दत्त की 'प्रस्थानम' में अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें 'झांसी की रानी' और 'महाराज की जय हो' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी मुख्य भूमिकाएं निभाते देखा जा चुका है।
ये सितारे भी हैं क्वारंटाइन में
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि 'हॉलीडे' अभिनेता फ्रेंडी दारुवाला के पिता भी कोरोना पॉजीटिव मिले थे। जिसके बाद उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन में हैं। इनके अलावा राहुल महाजन की कुक भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। इसके बाद अब वह और उनकी पत्नी नताल्या भी इस समय अपने घर में क्वारंटाइन में हैं। वहीं छोटे पर्दे की अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कुछ दिन पहले बताया कि उन्हें इस समय सेल्फ-आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है।