Page Loader
दोबारा मामू बनने वाले हैं सलमान खान, दूसरी बार बहन अर्पिता प्रेग्नेंट!

दोबारा मामू बनने वाले हैं सलमान खान, दूसरी बार बहन अर्पिता प्रेग्नेंट!

Jul 26, 2019
06:22 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बच्चों से खास लगाव है। वह अक्सर अपने भतीजों और भांजों के साथ मस्ती करते दिखते हैं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। ऐसे में दबंग खान दूसरी बार मामू बनने के लिए तैयार हैं। दरअसल, सलमान की बहन अर्पिता खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बच्चे को लेकर अर्पिता और आयुष शर्मा काफी उत्साहित हैं।

रिपोर्ट्स

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं सलमान की बहन

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अपने दूसरे बच्चे को लेकर आयुष और अर्पिता दोनों काफी उत्साहित हैं। बता दें कि अर्पिता और आयुष का एक बेटा आहिल है। आहिल को सलमान सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। आहिल का जन्म मार्च 2016 में हुआ था। इस समय आहिल तीन साल का है। बता दें कि अर्पिता की प्रेग्नेंसी की खबर अभी परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कंफर्म नहीं की गई है।

जानकारी

आहिल के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहत हैं सलमान

मालूम हो कि सलमान, भांजे आहिल के साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर अर्पिता के दूसरी बार मां बनने की खबर से सलमान सहित पूरा परिवार काफी खुश होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आहिल के साथ मस्ती करते सलमान

जानकारी

साल 2014 में हुई थी अर्पिता-आयुष की शादी

जानकारी दें दे कि अर्पिता और आयुष की शादी नवंबर, 2014 हैदराबाद में हुई थी। इन दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक पार्टी में हुई थी। पिछले साल फिल्म 'लवयात्री' से आयुष ने अभिनय में डेब्यू किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अर्पिता और आहिल के साथ आयुष

बयान

अर्पिता है मेरा सपोर्ट- आयुष

फिल्मों में एंट्री और अर्पिता के बारे में बात करते हुए आयुष ने कहा था, "वह पहले दिन से मेरा सपोर्ट रही है। वह मेरी बैकबोन हैं। मुझे इस प्रोफेशन की सीरियसनेस के बारे में पता नहीं था। जब मैंने भाई (सलमान) के साथ ट्रेनिंग शुरू की तो पता चला कि यह इतना सरल नहीं है।" उन्होंने आगे कहा था, "अर्पिता थी जिसने मुझे प्रेरित किया। उसने कहा था, तुम्हें ये मेरे, आहिल और अपने लिए करना होगा।"