
'फैमिली मैन' के अभिनेता रोहित बसफोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मनोज बाजपेयी की आगामी वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' में नजर आने वाले अभिनेता रोहित बसफोर की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास मृत पाए गए। रोहित कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे, जहां उनकी मौत हो गई।
रोहित के परिवार ने इसे हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या करार दिया है।
रिपोर्ट
4 दोस्तों ने की रोहित की मौत?
ओडिशा बाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि रोहित के शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
बता दें कि रोहित 27 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने के लिए गए थे, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं आए।
रोहित के परिवार ने आरोप लगाया है कि अभिनेता की हत्या उनके ही 4 दोस्तों ने मिलकर की है।
साजिश
चारों दोस्त हैं फरार
रोहित के परिवार ने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है। उनका कहना है कि रोहित का हाल ही में कुछ लोगों के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।
इस विवाद में तीन लोगों (रंजीत, अशोक, और धरम) ने कथित तौर पर रोहित को जान से मारने की धमकी दी।
परिवार ने एक जिम मालिक अमरदीप पर भी शक जताया है। हैरानी करने वाली यह है कि रोहित के चारों दोस्त घटना के बाद से फरार हैं।