अभिनेता राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान हुआ ब्रेन स्ट्रोक, ICU में भर्ती
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय को लेकर बड़ी खबर आई है। दरअसल, अभिनेता को ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहुल पिछले कुछ समय अपनी आगामी फिल्म 'LAC: लाइव द बैटल' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे।
खबर है कि शूटिंग के दौरान ही उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया। जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने अभिनेता को ICU में रखा है।
पुष्टि
राहुल के भाई ने की खबरों की पु्ष्टि
अब राहुल की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए उनके भाई रोमीर सेन ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उनके ब्रेन स्ट्रोक की खबर की पुष्टि की है। साथ ही रोमीर ने यह भी बताया की अब वह ठीक हो रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के ब्रेन स्ट्रोक का कारण वेदर कंडीशन थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
भूमिका
मेजर की भूमिका में दिखेंगे राहुल रॉय
राहुल की इस फिल्म पर बात करें तो वह अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राहुल को मेजर की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है।
इस फिल्म को नितिन कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म या इसकी स्टार कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
करियर
राहुल ने 'आशिकी' से शुरु किया करियर
राहुल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों पर अपना ऐसा जादू चलाया कि रातों-रात स्टार बन गए।
इसके बाद भी वह लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बने। लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं।
इसके बाद राहुल धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूर होने लगे। हालांकि, 'बिग बॉस' के पहले विजेता बनकर वह फिर सुर्खियों में छा गए।
जानकारी
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं राहुल रॉय
फिलहाल राहुल के 'LAC: लाइव द बैटल' के अलावा कन्नु बहल के निर्देशन में भी बन रही फिल्म 'आगरा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ विभा छिब्बर और सोनल झा जैसे सितारे भी दिखेंगे।