गलती से खिलौना निगलने से टीवी अभिनेता प्रतीश वोरा की 2 साल की बेटी की मौत
क्या है खबर?
टेलीविजन अभिनेता प्रतीश वोरा की दो साल की बेटी की एक हादसे में बुधवार को मौत हो गई।
बच्ची की मौत का कारण दिल दहला देने वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची बुधवार को अपने घर में खिलौनों से खेल रही थी इस दौरान उसने गलती से खिलौना निगल लिया। काफी कोशिशों के बाद भी खिलौना गले से नहीं निकाला जा सका।
बच्ची की मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं।
जानकारी
राजकोट में होगा अंतिम संस्कार
टेलीचक्कर से बातचीत में प्रतीश ने बताया, "यह दुर्घटना पिछली रात को हुई। वह खिलौनों के साथ खेल रही थी और खेलते-खलते उसने गलती से खिलौना निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। कृप्या उसके लिए प्रार्थना करें।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीश और उनकी पत्नी बच्ची की डेडबॉडी के साथ राजकोट के लिए फ्लाइट से रवाना हो गए हैं।
बच्ची का अंतिम संस्कार राजकोट में ही गुरुवार को किया जाने वाला है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
प्रतीश की बेटी
कॉमेडी शो
इस समय 'प्यार के पापड़' में आ रहे हैं नज़र
बता दें कि प्रतीश इस समय स्टार भारत की कॉमेडी टीवी सीरीज़ 'प्यार के पापड़' में अभिनय करते नजर आ रहे हैं। शो में प्रतीश, नंदू गुप्ता के किरदार में हैं।
इसके पहले वह सब टीवी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी नजर आ चुके हैं।
प्रतीश, सोनी टीवी के शो 'क्राइम पेट्रोल' के भी कई एपिसोड में दिखाई दे चुके हैं।
घटना
इन स्टार्स ने भी खोए अपने परिवार के सदस्य
हाल ही में पार्थ समथान और अवंतिका हुंडल ने भी अपने परिवार के सदस्यों को खोया है।
पार्थ के पिता का निधन 19 अप्रैल को पुणे में हुआ था।
मालूम हो पार्थ इस समय 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बासू का किरदार निभा रहे हैं।
वहीं, अवंतिका के पिता की मृत्यु हेपेटाइटिस बी की वजह से हो गई थी।
बता दें अवंतिका के पिता नावटेज भी अभिनेता थे। आखिरी बार वह 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दिखे थे।