Page Loader
क्या विक्की कौशल कैटरीना कैफ को कर रहे डेट? नेहा धूपिया ने दिया जवाब

क्या विक्की कौशल कैटरीना कैफ को कर रहे डेट? नेहा धूपिया ने दिया जवाब

May 10, 2019
01:44 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल लगातार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते नज़र आ रहे हैं। अपने अभिनय के अलावा विक्की, अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। विक्की का हरलीन सेठी के साथ ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनके ब्रेकअप का कारण कैटरीना कैफ हैं। विक्की और कैटरीना के डेटिंग र्यूमर्स पर हाल ही में नेहा धूपिया ने बड़ा खुलासा किया है।

इंटरव्यू

नेहा ने विक्की-कैटरीना के डेटिंग र्यूमर्स के सवाल पर दिया ये जवाब

नेहा धूपिया से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या विक्की और कैटरीना के डेटिंग र्यूमर्स में कोई सच्चाई है। इस सवाल के जवाब में नेहा ने नकारात्मक जवाब दिया। चैट के एक सेग्मेंट में नेहा से पलक झपकाने के लिए कहा गया था, अगर वह बात सही है तो एक और अगर गलत है तो दो बार। जिसके बात इंटरव्यू में नेहा ने विक्की और कैटरीना के डेटिंग र्यूमर्स के जवाब में दो बार अपनी पलकें झपकाई।

जानकारी

विक्की और कैटरीना नहीं कर रहे एक-दूसरे को डेट

इंटरव्यू के दौरान नेहा ने अपनी पलकों को दो बार झपका कर विक्की और कैटरीना के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहों पर पूरी तरहे से विराम लगा दिया है।

चैटशो

एक्टिंग की ट्रेनिंग के दौरान कैटरीना के गाने पर किया था परफॉर्म- विक्की

वहीं, हाल ही में, एक चैट शो पर, विक्की ने खुलासा किया था कि जब वह एक एक्टर बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे, तब उन्हें जो अभिनय करने के लिए चीज दी गयी थी वह कैटरीना के साथ जुड़ी हुई थी। उस बात को याद करते हुए उन्होंने बताया था, "हमें कैमरा में देखना था और तेरी ओर गाने पर डांस करना था।" गौरतलब है कि 'तेरी ओर' गाने में कैटरीना और अक्षय कुमार थे।

रिपोर्ट्स

रोमांटिक ड्रामा में साथ दिखेंगे कैटरीना-विक्की

खबरें ये भी हैं कि विक्की और कैटरीना को एक रोमांटिक ड्रामा के लिए साइन किया गया है। एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, ये जोड़ी एक लव स्टोरी में दिखाई देगी जिसकी कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित होगी। फिल्म से जुड़े सोर्स के मुताबिक, फिल्म को रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं। दोनों ही ऑफ स्क्रीन अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

वर्क फ्रंट

अगले महीने रिलीज़ होगी कैटरीना की 'भारत'

बता दें कि कैटरीना की फिल्म 'भारत' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इसमें कैटरीना के साथ सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर भी अहम किरदारों में होंगे। 'भारत', 5 जून को रिलीज़ होगी। वहीं, विक्की की बात करें तो उन्होंने 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के पहले लुक में विक्की इंटेस अवतार में दिखे थे। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

उधम सिंह के लुक में विक्की