अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने दिया चुनाव आयोग के नेशनल आइकन पद से इस्तीफा
क्या है खबर?
अभिनेता पंकज त्रिपाठी अमूमन अपनी फिल्मों और अभिनय को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी अगली फिल्म 'मैं अटल हूं' के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और अब पंकज एक राजनीतिक कारण के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं।
खबर है कि उन्होंने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन का पद छोड़ दिया है।
अभिनेता ने स्वेच्छा से इस पद से पीछे हटने के बारे में चुनाव आयोग को बताया।
पद
2022 में मिला था ये पद
अक्टूबर, 2022 में चुनाव आयोग ने पंकज को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया था।
चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आगामी फिल्म में एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने MOU की शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से ECI नेशनल आइकन के रूप में पद छोड़ दिया है। ECI अक्टूबर, 2022 से मतदाता जागरूकता और SVEEP में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए आभार व्यक्त करता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Acknowledging his role as a political leader in an upcoming film, actor @PankajTripathi has voluntarily stepped down as #ECI National Icon as per terms of MoU.
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) January 11, 2024
#ECI expresses gratitude for his impactful contribution to voter awareness & #SVEEP since Oct 2022 pic.twitter.com/83Ols8B9TY
खुलासा
राजनीति में प्रवेश करने को लेकर क्या बोले थे पंकज?
पंकज ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, "बिहार में हर कोई एक राजनेता है। मैं अपने कॉलेज के दिनों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का सदस्य था। कॉलेज के दिनों में राजनीति में शामिल होने के बारे में कभी नहीं सोचा था। यह बस एक विचार था, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा, इसलिए मैंने यह विचार वहीं छोड़ दिया।"
पंकज की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।