'सेक्रेड गेम्स' के बाद नेटफ्लिक्स की 'सीरियस मैन' में दिखेंगे नवाज, ऐसी होगी फिल्म की कहानी
चाहे बॉलीवुड हो या डिजिटल, नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' के बाद नवाज, नेटफ्लिक्स की एक फिल्म में दिखाई देंगे। इसकी कहानी मनु जोसेफ की किताब 'सीरियस मैन' पर आधारित होगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने जिन 10 फिल्मों की घोषणा की थी, 'सीरियस मैन' उनमें से एक थी। फिल्म में नवाज के अलावा और कौन नजर आने वाला है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
सुधीर मिश्रा होंगे फिल्म के डायरेक्टर
'सीरियस मेन' को सुधीर मिश्रा डायरेक्ट करने वाले हैं। बॉम्बे फेबल्स और सिनेरस एंटरटेनमेंट इस प्रोजेक्ट के निर्माता होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए नवाज काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में नवाज का किरदार काफी अलग होने वाला है।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी स्लम में रहने वाले एक आदमी के ईर्द-गिर्द घूमती है। ये शख्स एक ठग होता है जो लोगों को मूर्ख बना कर पैसे कमाने के जुगाड़ में रहता है और मानता है कि उसका 10 वर्षीय मंद-बुद्धि बेटा एक जीनियस है। एक दिन उसे अहसास होता है कि उसकी बेईमानी का शिकार उसका बेटा ही हो रहा है। मनु जोसेफ के नॉवेल में मेन किरदार का नाम अयान माणी है जिसका किरदार नवाज इस फिल्म में निभाएंगे।
फिल्म में काम करने को लेकर नवाज उत्साहित
वहीं, फिल्म में काम करने को लेकर नवाज ने कहा, "सीरियस मेन का हिस्सा बनकर और रचनात्मक दिमाग जैसे सुधीर के साथ काम करने को बेहद उत्साहित हूं। 'सेक्रेड गेम्स' के बाद यह नेटफ्लिक्स पर मेरा दूसरा काम होगा।"
'सेक्रेड गेम्स' में नजर आ चुके हैं नवाजुद्दीन
मालूम हो कि नवाज इसके पहले 'सेक्रेड गेम्स' मेंं नजर आ चुके हैं। इसमें वह गणेश गायतोंडे के किरदार में दिखाई दिए थे। इसके दूसरे सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें नवाज के साथ सैफ अली खान भी अहम किरदार में थे। नवाज के किरदार गणेश को काफी पसंद किया था। पहले सीज़न का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था। दूसरे सीज़न में भी धमाल करने के लिए नवाज फिर से तैयार हैं।
इन फिल्मों में भी आएंगे नज़र
वहीं, फिल्मों की बात करें तो नवाज की कई सारी फिल्में इस समय फलोर पर हैं। इनमें 'रात अकेली है', 'मोतीचूर चकनाचूर', 'घूमकेतू' और 'बोले चूड़ियां' हैं। 'बोले चूड़ियां' में पहले मौनी रॉय दिखाई देने वाली थीं, लेकिन उन्होंने निर्माताओं से विवाद के बाद फिल्म छोड़ दी है। 'घूमकेतु' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है। नवाज की आखिरी रिलीज़ 'फोटोग्राफ' थी जो कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी।
नवाज और सुधीर की जोड़ी करेगी धमाल
नवाज एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार में पूरी तरह से डूब जाते हैं। ऐसे में 'सीरियस मेन' से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। यकीनन सुधीर और नवाज की जोड़ी इस फिल्म के जरिए कुछ दिलचस्प करेगी।