
टीवी अभिनेता मोहित मलिक बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के बीच कई नकारात्मक खबरें सुनने को मिल रही हैं। इसी बीच छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता मोहित मलिक के घर में खुशियों ने दस्तक दी है।
दरअसल, मोहित पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री अदिति ने बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद से ही दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
मोहित ने खुद यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
खुशखबरी
हम अब दो से तीन हो गए हैं- मोहित
मोहित ने अदिति का हाथ थामे अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसके बैकड्रॉप में उनका बेटा नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा, 'डियर यूनिवर्स इस आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, शुक्रिया इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए।'
उन्होंने लिखा, 'हम इस दुनिया में अपने बच्चे का स्वागत कर दिल से खुश हैं और खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं। वह हमारे साथ है और यह एक जादू जैसा है। हम दो से तीन हो गए हैं।'
उत्साह
मोहित ने पहले भी जाहिर की थी खुशी
मोहित ने पापा बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा था, "सच कहूं तो ये फीलिंग ही अद्भुत है, जब आपको पता चलता है कि आपकी पत्नी के अंदर एक और नन्ही जान है। यह फीलिंग बहुत अलग है, सुंदर है।"
उन्होंने कहा, "मेरे और अदिति के परिवारवाले इस बात से बहुत ज्यादा खुश हैं। मेरे माता-पिता मेरे पीछे पड़ते थे कि बच्चे के बारे में क्या सोचा है। अब ये खुशखबरी पाकर वे भी फूले नहीं समा रहे हैं।"
शुरुआत
धारावाहिक 'मिली' के सेट पर हुई थी मोहित की अदिति से दोस्ती
मालूम हो कि मोहित और अदिति ने दिसंबर 2010 में शादी की थी। शादी के 11 साल बाद दोनों माता-पिता बने हैं।
दोनों की मुलाकात धारावाहिक 'मिली' के सेट पर हुई थी और मोहित ने 1 अप्रैल 2006 को अदिति को प्रपोज किया था।
फिर चार साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 जुलाई, 2010 को दोनों ने सगाई की और 1 दिसंबर, 2010 को वे शादी के बंधन में बंध गए।
लोकप्रियता
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से सबके चहेते बने मोहित
काम के मोर्चे पर बात करें तो मोहित लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि, धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली।
इस शो में काम करने के बाद उन्हें लोग सिकंदर के नाम से जानने लगे।
वह अपने करियर में 'डोली अरमानों की', 'सुरवीन गुग्गल' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। उन्हें 'झलक दिखला जा 8' और 'नच बलिए 4' में भी देखा जा चुका है।
जानकारी
अभिनेता साहिल आनंद भी बने बेटे के पिता
'कसौटी जिंदगी..' फेम साहिल आनंद भी पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजनीत मोंगा ने भी बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने अपने बेबी बॉय का नाम सहराज रखा है। इसका मतलब होता है मजबूत, उत्साही और शक्तिशाली।
साहिल के मुताबिक बच्चे होने से पहले उनकी पत्नी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन भगवान की कृपा से सब ठीक रहा।
साहिल ने बताया कि वह अपनी जिंदगी के इस दौर का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।