LOADING...
अभिनेता ललित मनचंदा ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव; पुलिस ने शुरू की जांच 
अभिनेता ललित मनचंदा ने की आत्महत्या

अभिनेता ललित मनचंदा ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव; पुलिस ने शुरू की जांच 

Apr 22, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, जाने-माने अभिनेता ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर ली है। वह बीते दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने आवास पर मृत पाए गए। 36 वर्षीय ललित का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। ललित के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

रिपोर्ट

नहीं मिला कोई नोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने ललित के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। आवास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। ललित करीबी एक दोस्त ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ललित ने कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो में काम किया था।

सूचना

जरूरी सूचना 

आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000