LOADING...
'शहजादा' में सलमान खान के सम्मान में कार्तिक आर्यन करेंगे 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' पर डांस
17 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी 'शहजादा'(तस्वीर: इंस्टा/@kartikaaryan)

'शहजादा' में सलमान खान के सम्मान में कार्तिक आर्यन करेंगे 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' पर डांस

Feb 02, 2023
07:46 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन 17 फरवरी, 2023 को फिल्म 'शहजादा' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। फिल्म के निर्देशक रोहित धवन हैं, वहीं फिल्म में कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' के जरिए सुपरस्टार सलमान खान को सम्मान देंगे। खबर है कि सलमान का गाना 'कैरेक्टर ढीला है' कार्तिक की फिल्म में होगा। कार्तिक 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' पर डांस करते हुए नजर आएंगे।

सलमान

'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है 'शहजादा'

निर्माताओं का मानना है कि 'शहजादा' एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो साल 2011 में आई सलमान की 'रेडी' की तरह है। 'शहजादा' फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में 'अला वैकुंठपुरमलो' के निर्माताओं ने ऐलान किया था कि फिल्म का हिंदी संस्करण गोल्डमाइन्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। आज से ही 'शहजादा' की रिलीज से पहले आप 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी संस्करण देख सकते हैं।