
अभिनेत्री एवलिन शर्मा दूसरी बार बनने वाली हैं मां, तस्वीर साझा कर दी खुशखबरी
क्या है खबर?
अभिनेत्री एवलिन शर्मा अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खरब की पुष्टि की।
तस्वीर साझा करते हुए एवलिन ने लिखा, 'तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ने का और इंतजार नहीं कर सकती !! बेबी #2 ऑन द वे!'
एवलिन ने मई 2021 को इंडो-ऑस्ट्रेलियाई डेंटल सर्जन और बिजनेसमैन तुषान भिंडी संग शादी रचाई थी। शादी के सात महीने बाद अभिनेत्री ने नवंबर में अपनी बेटी एवा का दुनिया में स्वागत किया था।
एवलिन
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं एवलिन
गौरतलब है कि एलविन ने हॉलीवुड फिल्म 'टर्न लेफ्ट' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और साल 2012 में उन्होंने फिल्म 'सिडनी विद लव' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया।
इसके अलावा वह 'यारियां', 'मैं तेरा हीरो', 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
यही नहीं, 'साहो' फिल्म से उन्होंने दक्षिण फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि, अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है और अपनी शादीशुदा जिंदगी को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं।