'ससुराल सिमर का' फेम अभिनेता आशीष रॉय का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय का आज निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हुआ। उन्होंने अपने घर में ही आखिरी सांस ली। आशीष अभी 55 साल के थे।
पिछले लंबे वक्त से वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, उनके पास बेहतर इलाज के लिए पैसे तक नहीं थे। पिछले करीब एक साल से वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे थे।
बीमारी
आशीष को नहीं मिल रही थी अस्पताल में जगह
TOI के अनुसार CINTAA के सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने आशीष के निधन की खबरों की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, "आशीष रॉय अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने अपने घर में आखिरी सांस ली। डायरेक्टर अरविंद बब्बल ने मुझे उनके निधन के बारे में जानकारी दी।"
इनके अलावा पाटलीपुत्र बिल्डिंग जहां आशीष रहते थे, वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने भी बताया है कि अभिनेता का निधन आज सुबह करीब 03:45 बजे हो गया।
जानकारी
आशिष की बहन के मुंबई पहुंचने के बाद होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष के परिवार में सिर्फ उनकी बहन ही है। जो इस समय कोलकाता में है। अब कोलकाता से मुंबई की सीधी फ्लाइट न होने के कारण आशीष की बहन देर शाम तक ही मुंबई पहुंच पाएंगी। तभी आशीष का अंतिम संस्कार होगा।
मदद
मई में आशीष ने मांगी थी आर्थिक मदद
गौरततलब है कि मई में आशीष ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपना बेहतर इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आशीष के किडनियां पूरी तरह से खराब हो चुकी थीं। उनके शरीर में नौ लीटर पानी जम गया था। जिसकी वजह से उनकी बॉडी में भी सूजन आ गई थी।
आशीष ने बताया था कि एक करीबी डॉक्टर से बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद उन्हें अस्पताल में जगह मिल पाई।
लकवा
2019 में भी गंभीर बीमार थे आशीष
बता दें कि इससे पहले 2019 में आशीष को लकवा मारने की खबरें आई थीं। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
रिपोर्ट्स है कि तब उन्होंने लकवा ठीक होने के बाद कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा। ऐसे में उन्होंने सिर्फ अपनी जमापूंजी पर ही एक वक्त बिताया था।
अब इस साल एक बार फिर से उन्हें बिमारियों ने जकड़ लिया था। लेकिन इस बार वह जिंदगी की जंग हार गए।
करियर
काफी शानदार रहा आशीष का करियर
आशीष 'ब्योमकेश बख्शी', 'बा बहू और बेबी', 'आरंभ', 'बनेगी अपनी बात', 'मेरे अंगने में' और येस बॉस' जैसे कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स में अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। आशीष 'द लेजेंड ऑफ टार्जन', 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'जोकर', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी' और 'द डार्क नाइट' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के किरदारों की डबिंग के लिए आवाज दे चुके हैं।