Page Loader
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर हुए कोरोना वायरस संक्रमित, होम क्वारंटाइन में रहेंगे

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर हुए कोरोना वायरस संक्रमित, होम क्वारंटाइन में रहेंगे

Sep 06, 2020
03:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें इस महामारी के कोई लक्षण नहीं है और वो होम क्वारंटाइन हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये खुद के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की खबर दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हुए हैं। ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि उनसे पहले उनकी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थीं।

पोस्ट

अर्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बातें

अर्जुन कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह जानकारी देना उनका कर्तव्य है कि वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वो पूरी तरह ठीक हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वो होम क्वारंटाइन रहेंगे। उन्होंने समर्थन के लिए लोगों का धन्यवाद करते हुए लिखा कि वो अपनी सेहत की जानकारी देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि यह मुश्किल घड़ी है और उन्हें उम्मीद है कि मानवता इस वायरस से पार पा लेगी।

जानकारी

अगले हफ्ते से शूटिंग करने वाले थे अर्जुन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन अगले सप्ताह से जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ 'एक विलेन 2' की शूटिंग शुरू करने वाले थे। मोहित सूरी इसका निर्देशन करेंगे, लेकिन अब इसकी शूटिंग प्रभावित होना तय है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये अर्जुन का सोशल मीडिया पोस्ट

संक्रमण

हिमांश कोहली भी आए कोरोना की चपेट में

बता दें कि जब से कोरोना महामारी शुरू हुई तब से कई बॉलीवुड स्टार इसकी चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में एक और अभिनेता हिमांश कोहली और उनका परिवार कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि उनके माता-पिता और बहन के बाद उनमें भी वायरस पाया गया है। उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा था कि कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

जानकारी

दिलीप कुमार के दो भाइयों की कोरोना के कारण मौत

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के दो भाइयों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। बीते 21 अगस्त को दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान और इसी सप्ताह असलम से बड़े एहसान खान का निधन हुआ था।

महामारी का प्रकोप

हॉलीवुड सितारे भी कोरोना की चपेट में

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड सितारे भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शुक्रवार को खबर आई थी कि रॉबर्ट पैटिनसन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रॉबर्ट ब्रिटेन में 'द बैटमैन' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग 1 सितंबर को शुरु हुई थी और दो दिन बाद ही रॉबर्ट के संक्रमित होने के कारण रोक दी गई थी। उनसे पहले ड्वेन जॉनसन यानी 'द रॉक' और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।