
आदर्श गौरव को एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में मिला 'द राइजिंग स्टार' अवार्ड
क्या है खबर?
अभिनेता आदर्श गौरव ने अपने शानदार अभिनय के चलते पिछले कुछ समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। विशेष तौर पर फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में उनका बेजोड़ अभिनय रहा है।
BAFTA में नामांकित होने के बाद अब आदर्श को इस फिल्म के लिए एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल ने 'द राइजिंग स्टार' अवार्ड से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार पाकर आदर्श फूले नहीं समा रहे हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा।
उपलब्धि
बलराम हलवाई के किरदार से दुनिया भर में वाहवाही लूट रहे आदर्श
'द व्हाइट टाइगर' में बलराम हलवाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता आदर्श की इन दिनों लॉटरी निकली हुई है।
'द व्हाइट टाइगर' के लिए अब आदर्श ने 'राइजिंग स्टार अवॉर्ड' अपने नाम कर दिया है।
अपने कैरेक्टर में पूरी तरह उतरने की वजह से हर जगह उनके अभिनय की तारीफ हो रही है। यही वजह है कि वह सबसे बड़े ब्रिटिश फिल्म अवॉर्ड (BAFTA) पुरस्कार हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं।
बयान
भावनाओं की बारिश में भीग रहा हूं- आदर्श
आदर्श ने कहा, "जूरी ने मेरे काम को इस पुरस्कार के काबिल पाया। मैं इसके लिए आभारी हूं। मुझे गर्व है कि मैंने यह अवॉर्ड हासिल किया है। मैं धन्य हूं, जो मुझे एक अविश्वसनीय किरदार निभाने का मौका मिला।"
उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म रिलीज के बाद से मेरे लिए भावनाओं की एक ऐसी बारिश लाई है, जिसमें मैं लगातर भीग रहा हूं और करियर में पहली बार में खुद को प्रशंसा से तरबतर पा रहा हूं।"
वर्कफ्रंट
'माइ नेम इज खान' और 'मॉम' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं आदर्श
जब आदर्श आठवीं में थे, तब उनके पिता का ट्रांसफर मुंबई हो गया था। ऐसे में पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। आदर्श गायक भी हैं।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'माइ नेम इज खान' और श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' का हिस्सा भी थे। आदर्श कई विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं।
उन्हें 'लीला', 'डाइ ट्रायिंग' और 'हॉस्टल डेज' जैसी वेब सीरीज में भी देखा गया, लेकिन 'द व्हाइट टाइगर' ने आदर्श को रातों-रात स्टार बना दिया।
जानकारी
जानिए क्या है 'द व्हाइट टाइगर' की कहानी
'द व्हाइट टाइगर' में एक गरीब और अमीर की छवि को बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तमाम सरकारी योजनाओं के बाद भी जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पाती है।
इसमें प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव ने भी अहम भूमिका निभाई है। प्रियंका को 'BAFTA 2021' की नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नामित भी किया गया है।
यह फिल्म एडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भी नामांकित हो चुकी है।