OTT पर इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज, मिलेगा एक्शन और कॉमेडी का डोज
अगर आपको सिनेमाघर में घंटों बैठकर फिल्में देखना पसंद नहीं तो OTT प्लेटफॉर्म आपके लिए एक काफी बेहतर विकल्प है, जिसके जरिए आप घर पर आराम फरमाते हुए अपनी पसंद की कोई भी फिल्म या सीरीज देख सकते हैं। अगर आप OTT पर आईं नई फिल्मों या सीरीज की राह देख रहे हैं तो इस हफ्ते आपको मनोरंजन का पूरा डोज मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं अपनी पसंदीदा फिल्में और सीरीज आप कब और कहां देख सकते हैं?
जांबाज हिन्दुस्तान के
जवानों के जज्बे को सलाम करती इस सीरीज में अभिनेत्री रेजिना केसेंड्रा मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक मिशन की है, जिसका नेतृत्व रेजिना उर्फ काव्या अय्यर करती है, जो एक महत्वाकांक्षी IPS अधिकारी है और अपने देश की रक्षा के लिए सबकुछ करने को तैयार है। इसमें काव्या के पति का किरदार अभिनेता बरुण सोब्ती ने निभाया है। आठ एपिसोड की यह थ्रिलर सीरीज कई शहरों का सफर करती है। यह 26 जनवरी को ZEE5 पर आई है।
एन एक्शन हीरो
अगर आपने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में मिस कर दी तो आप अब OTT पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें आयुष्मान का एक अलग ही अवतार देखने को मिला था। इसकी कहानी एक रील एक्शन हीरो पर आधारित है, जिसके साथ जिंदगी में कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो उस रील एक्शन हीरो को रियल एक्शन हीरो बनने पर मजबूर कर देते हैं। यह फिल्म 27 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
रफ्ता रफ्ता
यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज मशहूर यू-ट्यूबर भुवन बाम की है, जो एक नवविवाहित जोड़े की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाती है। सीरीज का निर्माण भुवन और रोहित राज ने किया है, जबकि विशाल गुप्ता इसके निर्देशक हैं। खट्टी-मीठी नोक-झोंक से भरपूर इस सीरीज का ट्रेलर भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। दो लोगों की दिल छू लेने वाले एक खूबसूरत सफर को इस सीरीज में दिखाया गया है। यह 25 जनवरी से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है।
18 पेजेस
इस तेलुगु फिल्म का हीरो सिद्धू है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो नंदिनी के नाम से एक युवा महिला की लिखी गई पत्रिका की खोज करता है। वह पत्रिका पढ़ना जारी रखता है और नंदिनी के प्यार में पड़ जाता हैै। सुकुमार इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लेखक हैं और पालनती सूर्य प्रताप इसके निर्देशक हैं। इसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेस्वरन और पोसानी कृष्णा मुरली जैसे कलाकार हैं। 27 जनवरी से इसका हिंदी वर्जन भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा।
डियर इश्क
इस रोमांटिक सीरीज में प्यार की बहुत ही अलग किस्म की कहानी देखने को मिलने वाली है। दर्शक इस सीरीज का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। इसका निर्देशन आतिफ खान ने किया है। 'डियर इश्क' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 जनवरी को आई है और इसे दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेता सहबान अजीम और अभिनेत्री नियती फतनानी इस शो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।