LOADING...
कोरोना वायरस का असर: क्या रद्द होगा 2021 ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह?

कोरोना वायरस का असर: क्या रद्द होगा 2021 ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह?

May 21, 2020
12:20 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। इसका सीधा असर लोगों की रोजमर्रा जिंगदी पर पड़ चुका है। फिल्म इंडस्ट्री भी इसके असर से बच नहीं पाई है। फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट तो पहले ही रद्द हो चुकी थी। अब सभी इवेंट और अवॉर्ड शोज भी कैंसिंल किए जा रहे हैं। मेट गाला के रद्द होने के बाद अब 2021 में होने वाले 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

विचार

ऑस्कर रद्द करने पर हो रहा है विचार

1929 में शुरु किए गए इन अवॉर्डस को लेकर अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड सांइसेंज इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स के रद्द करने पर विचार कर रहा है क्योंकि इस बार कोरोना वायरस के कारण इस साल फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट में काफी फेरबदल किया गया है। हालांकि, फिलहाल सूत्रों के हवाले से ही ऐसा कह जा रहा है। आधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

संभावना

स्थगित भी हो सकते हैं ऑस्कर अवार्ड्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 28 फरवरी, 2021 को किया जाना है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि इन्हें कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। एक अन्य सूत्र का कहना है कि फिलहाल अवॉर्ड्स की तारीखों सहित इसके विवरण पर भी पूरी तरह से चर्चा नहीं की गई है। बता दें कि अप्रैल में भी कोरोना की वजह से नए अस्थाई नियमों को लेकर घोषणा की गई थी।

Advertisement

बयान

अकाडमी के अध्यक्ष डेबिड रुबिन ने दिया था बयान

अप्रैल में अकाडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा था कि इस बात का जल्दी ही पता चलेगा कि कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए 2021 का ऑस्कर टेलीकास्ट कैसे बदलेगा। उन्होंने कहा था कि यह जान पाना बेहद नामुमकिन है कि आने वाले हालात कैसे होंगे। डेविड ने कहा था, "हम इस अवॉर्ड सेरेमनी को करना तो चाहते हैं, लेकिन हम यह नहीं जानते कि इसे किस रूप में आयोजित किया जाए।"

Advertisement

अन्य कार्यक्रम

'मेट गाला' भी हुआ कोरोना के कारण रद्द

गौरतलब है हाल ही में रिपोर्ट आई है कि दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टियों में से एक मेट गाला को भी इस साल कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं किया जा रहा। इससे पहले इवेंट के स्थगित होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन मंगलवार को आधिकारिक तौर इस इवेंट के रद्द होने की खबर सामने आई। इसके बाद से ही ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

Advertisement