
भगोड़े नीरव मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज बनाएगी अबुदंतिया एंटरटेनमेंट
क्या है खबर?
भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी से हम सभी परिचित हैं। उन्होंने हजारों करोड़ रुपये का गबन करके इंग्लैंड में शरण ले ली है।
वह अभी ब्रिटेन की एक जेल में बंद हैं और भारत उनके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा हुआ है। अब नीरव को लेकर एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
नीरव की विवादास्पद जिंदगी को केंद्र में रख कर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट एक वेब सीरीज बनाने वाली है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
सूचना
लेखक पवन सी लाल की इस किताब पर आधारित होगी सीरीज
प्रोडक्शन कंपनी अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की है।
इस प्रोडक्शन कंपनी ने 'फ्लॉएड: द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मुगल नीरव मोदी' नामक पुस्तक के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
यह पुस्तक खोजी पत्रकार और लेखक पवन सी लाल ने लिखी है। उन्होंने यह पुस्तक लिखने के लिए अपने अनुभवों और साक्षात्कारों की मदद ली है। इसके लिए उन्होंने व्यापक शोध भी किया है।
पटकथा
किताब के आधार पर लिखी जा रही पटकथा
पवन की इसी किताब के आधार पर सीरीज की पटकथा लिखी जा रही है। इस सीरीज के लेखन में पवन भी अपना सहयोग देंगे। अबुदंतिया एंटरटेनमेंट ने इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है।
इनमें 'शेरनी', 'शकुंतला देवी', 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्में शामिल हैं।
'शेरनी' हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इसमें दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन वन अधिकारी की भूमिका में नजर आई थीं।
ट्विटर पोस्ट
अबुदंतिया ने ट्विटर पर साझा की जानकारी
अबुदंतिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया है।
अबुदंतिया ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हम वरिष्ठ खोजी पत्रकार पवन के साथ उनकी पुस्तक 'फ्लॉएड: द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मुगल नीरव मोदी' को आधार बनाकर कई सीजन वाले सीरीज बनाने वाले हैं। हम इस मनोरंजक कहानी को पर्दे पर लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।'
वहीं, लेखक पवन ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Announcement Alert!
— Abundantia (@Abundantia_Ent) September 17, 2021
We are partnering with senior investigative journalist @LallPavan to adapt his ground-breaking book ‘#Flawed: The Rise and Fall of India's Diamond Mogul Nirav Modi’ into a multi-season series.
We can’t wait to bring this gripping story to screens! pic.twitter.com/xWkJkktg7q
आरोप
नीरव पर क्या आरोप हैं?
भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए PNB समेत कई बैंकों से कर्ज लिया था और बाद में इसे नहीं चुकाया था।
उन्होंने बैंकों को लगभग 14,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। इसे ही PNB घोटाले के नाम से जाना जाता है।
यह घोटाले सामने आने से पहले ही वह मार्च, 2019 में भारत छोड़कर भाग गया था और इंग्लैंड में रहने लगा था।