IMDb पर 'घूमर' को मिली 9.5 रेटिंग, सचिन तेंदुलकर ने भी की थी तारीफ
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन इसे देख चुके दर्शक और समीक्षक इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। समीक्षकों के अलावा फिल्मी हस्तियां और खिलाड़ी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। अब 'घूमर' को नई उपलब्धि हासिल हुई है। IMDb पर फिल्म 9.5 रेटिंग छू चुकी है। फिलहाल इसकी रेटिंग 9.4 है।
7,800 से अधिक लोगों ने की रेटिंग
आर बाल्की द्वारा निर्देशित 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। इससे पहले यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाई जा चुकी है। फिल्म देख चुके दर्शकों समेत दिग्गज क्रिकेट हस्तियों ने इसकी सराहना की है। मंगलवार को फिल्म IMDb पर फिल्म की रेटिंग 9.5 हो गई थी, जो कि अब 9.4 है। इसके साथ ही फिल्म IMDb पर शीर्ष हिंदी फिल्म बन गई है। अब तक करीब 7,800 से अधिक लोग फिल्म की रेटिंग कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कही थी यह बात
फिल्म देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इसकी खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जब बात सपनों की आती है, तो कोई सीमा रेखा नहीं होती है, कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खेल हमें जिंदगी में बहुत कुछ सिखाता है। यह फिल्म युवाओं को बहुत कुछ सिखा सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी फिल्म देखकर फिल्म और सैयामी की खूब तारीफ की थी।
सैयामी से मिले तेंदुलकर
इन खिलाड़ियों ने भी की सराहना
फिल्म का ट्रेलर आने पर सौरव गांगुली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, राशिद खान, अजिंक्या रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने इसकी प्रशंसा की थी। एक इंटरव्यू में सैयामी ने बताया था कि उन्होंने युवराज सिंह से काफी प्रेरणा ली थी। उनके कैंसर से संघर्ष के दौर के बारे में जानकर उन्होंने खुद को भावनात्मक रूप से इस किरदार के लिए तैयार किया था। अमिताभ बच्चन ने भी साझा किया था कि उन्होंने फिल्म को लगातार 2 बार देखी है।
ऐसी है 'घूमर' की कहानी
बाल्की की 'घूमर' में सैयामी ने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई है और अभिषेक उनके कोच बने हैं। इसमें दिखाया है कि कैसे एक हादसे का शिकार होने के बाद क्रिकेटर आत्महत्या करने के बारे में सोचती है, लेकिन कोच उसकी जिंदगी में रोशनी की नई किरण लेकर आता है। फिल्म में अभिषेक और सैयामी के अलावा शबाना आजमी, अंगद बेदी और इवांका दास शामिल हैं। फिल्म में अमिताभ का भी कैमियो है।