अभिषेक और सैयामी की फिल्म 'घूमर' पहुंची इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, जानिए किसने क्या कहा
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'घूमर' सुर्खियों में हैं। पिछले महीने इस फिल्म से अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की पहली झलक सामने आई थी।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह इसलिए भी है क्योंकि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी आर बाल्की पर है, जो 'चीनी कम', 'पा' और 'मिशन मंगल' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
अब खबर है कि उनकी फिल्म 'घूमर' को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाया जाएगा।
आगाज
12 अगस्त को होगा फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में घूमर का प्रीमियर होने वाला है। यह फेस्टिवल 12 अगस्त से शुरू होगा और इसकी शुरुआत 'घूमर' की स्क्रीनिंग के साथ ही होगी।
अभिषेक और सैयामी के अलावा इस फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और मेलबर्न को स्पोर्ट्स का मक्का कहा जाता है।
'घूमर' के जरिए एक शारीरिक रूप से अशक्त खिलाड़ी की प्रेरणादायी यात्रा दर्शकों के बीच आएगी।
उत्साह
सैयामी ने जताई खुशी
सैयामी ने फिल्म के अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "स्क्रीन पर खेलना हमेशा मेरे लिए एक सपना रहा। जब से मैं एक्टिंग की दुनिया में आई हूं, तभी से इसकी इच्छा रही है। मेलबर्न में फिल्म के प्रीमियर को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।"
सैयामी ने बताया कि दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न मेलबर्न के ही रहने वाले थे, जो हमेशा उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहे, इसलिए भी वह इस शहर में फिल्म के प्रीमियर को लेकर खुश हैं।
जानकारी
क्या बोले बाल्की और अभिषेक?
बाल्की और अभिषेक ने कहा, "घूमर विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने और चुनौतियों का सामना करने की कहानी है। वे इस IFFM के लिए फिल्म के चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनके मुताबिक, खेल जीवन को जीने लायक बनाता है।"
उपस्थिति
शबाना दर्ज कराएंगी अपनी मौजूदगी
शबाना प्रीमियर के दौरान समारोह में उपस्थित रहेंगी। इस फिल्म में वह सैयामी की दादी का किरदार निभा रही हैं, जो खुद क्रिकेट की दीवानी है और परिवार के विरोध के बावजूद अपनी पोती के सपनों को पूरा करने में उसका पूरे दिल से समर्थन करती है।
उन्होंने कहा, "जब बाल्की ने इस किरदार के लिए मुझसे संपर्क किया तो मैंने बिना देरी किए हां कर दी क्योंकि यह बतौर अभिनेत्री मुझे अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
IFFM का आयोजन हर साल मेलबर्न में होता है, जो 2 हफ्ते तक चलता है। इस साल इसके 14वां संस्करण का आगाज होगा। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। IFFM में भारतीय फीचर फिल्मों से लेकर शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री तक की स्क्रीनिंग होती है।
कहानी
क्रिकेट के आसपास बुनी गई है फिल्म की कहानी
फिल्म में सैयामी एक विकलांग क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं, वहीं उनके कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल स्तर पर क्रिकेट खेला है और उन्हें राष्ट्रीय टीम चयन के दौरान भी चुना गया था, लेकिन उन्होंने उस समय बैडमिंटन राज्य चैंपियनशिप में भाग लिया। अमिताभ बच्चन भी बाल्की की इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
फिल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है।