LOADING...
अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलेन' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

अभिषेक बनर्जी की 'स्टोलेन' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

May 28, 2025
03:56 pm

क्या है खबर?

'स्त्री' के अभिनेता अभिषेक बनर्जी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'स्टोलेन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण तेजपाल ने संभाली है। अभिषेक के साथ इस सीरीज में मिया मेल्जर, शुभम वर्धन, हरीश खन्ना और साहिदुर रहमान जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'स्टोलेन' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अभिषेक का खूंखार अवतार दिख रहा है। वे खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

प्रीमियर

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

'स्टोलेन' 2 भाइयों की कहानी है, जो एक गांव के रेलवे स्टेशन पर एक गरीब महिला के बच्चे को अगवा होते हुए देखते हैं। दोनों उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बाद कहानी ऐसा मोड़ लेती है कि उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। बता दें 'स्टोलेन' का प्रीमियर 4 जून, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट