'स्त्री' के बाद डिप्रेशन में चले गए थे अभिनेता अभिषेक बनर्जी, 'हथौड़ा त्यागी' ने बदली जिंदगी
अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उन्हें सुर्खियों में लेकर आई फिल्म 'स्त्री 2', जो पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म में 'जना' का किरदार निभाने वाले अभिषेक ने हाल ही में खुलासा किया कि वह 2018 में फिल्म 'स्त्री' में काम करने के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
'जना' जैसी भूमिकाओं से पक गए थे अभिषेक
न्यूज 18 से अभिषेक बोले, "स्त्री के जरिए मुझे बेशक बड़ा ब्रेक मिला, लेकिन इसकी सफलता के बाद मेरी छवि एक कॉमेडी एक्टर की बन गई। हर कोई मुझे 'जना' जैसे किरदार देने लगा और फिर मैं डिप्रेशन की जद में आ गया। 'स्त्री' के बाद मुझे अतरंगी किरदार मिलने लगे, जिनमें मैं चमकदार कपड़े पहनूं और एक खास अंदाज में बोलूं। 'जना' का किरदार बेशक मेरे करीब है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं असल में ऐसा हूं।"
अभिषेक ने कब ली राहत की सांस?
अभिषेक ने कहा, "मैं कोविड के दौरान डिप्रेशन में था। मैं सोच रहा था कि अब कोई भी मेरे लिए इससे ज्यादा और कुछ भी कल्पना नहीं करेगा। सबको यही लग रहा था कि मैं बस ऐसे ही रंगीले किरदार निभा सकता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं सुदीप शर्मा का, जिन्होंने मुझे अपनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी का किरदार सौंपा। उन्होंने 'स्त्री' देखकर ही ये किरदार मेरे लिए सोच लिया था।"
इंडस्ट्री के लोग बोले- ओह तू तो एक्टर है
अभिनेता कहते हैं, "मैं मानता हूं कि जना मेरे लिए बड़ा ब्रेक था, लेकिन 'पाताल लोक' के हथौड़ा त्यागी ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसके बाद मुझे इंडस्ट्री से फोन आए और कहा गया, 'ओह तू तो एक्टर है। तू तो ये कर सकता है।' हालांकि, इसके बाद फिर मुझे साइको वाले किरदार मिलने लगे। अब मेरी लड़ाई यह साबित करने की है कि मैं सामान्य किरदार भी निभा सकता हूं।"
अनुराग कश्यप हो गए थे अभिषेक के मुरीद
अभिषेक बोले, "जब मैंने 'स्टोलन' की तो अनुराग कश्यप ने मुझे फोन कर कहा, "यार मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि तू एक अमीर दिल्ली वाला लग सकता है।" मैं यही चाहता हूं कि दर्शक या निर्माता-निर्देशक मुझे एक ही किरदार या छवि से न बांधे, क्योंकि मैं बहुत कुछ कर सकता हू।" अभिषेक कहते हैं, "करीना कपूर ने कहा था कि वह खुद की फेवरेट हैं। वैसे ही मैं भी पर्दे पर खुद को बहुत पसंद करता हूं।"
ये थी अभिषेक की पहली फिल्म
बतौर एक्टर अभिषेक की पहली फिल्म 'रंग दे बसंती' थी। आयुष्मान खुराना अभिनीत 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्मों में भी उनकी खूब तारीफ हुई। उधर वेब सीरीज 'TVF पिचर्स' में भाटी बनकर भी अभिषेक ने दर्शकों और समीक्षकों से खूब वाहवाही लूटी।