अमिताभ बच्चन के साथ 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे अभिषेक बनर्जी, बोले- सपना सच हो गया
जब से अमिताभ बच्चन की 'सेक्शन 84' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से लगातार चर्चा में है। बीते 1 मार्च को 'सेक्शन 84' का टीजर सामने आया था, जिसे देख अमिताभ के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले डायना पेंटी की अमिताभ की फिल्म में एंट्री हुई है। इस बीच अब 'सेक्शन 84' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। अभिनेता अभिषेक बनर्जी बुधवार को ऐलान किया कि वह 'सेक्शन 84' का हिस्सा बन गए हैं।
बनर्जी ने निर्माताओं को कहा शुक्रिया
बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'महानायक अमिताभ के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। मुझे इस सपने को हकीकत में बदलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद रिभु दासगुप्ता।' 'सेक्शन 84' एक कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अमिताभ की मुख्य भूमिका है। अभिनेता इससे पहले 'पिंक' और 'बदला' जैसी शानदार कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।