..जब ऐन मौके पर अभिषेक बच्चन ने छोड़ी फिल्म, बनते-बनते रह गए पाकिस्तानी आतंकी
जाने-माने निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी एक फिल्म से अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले थे। अभिषेक ने फिल्म के लिए हां कह दी थी और वह इसमें अपने किरदार की तैयारी में भी जुट गए थे, लेकिन फिर यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। मेहरा आजकल अपनी ऑटोबायोग्राफी 'स्ट्रेंज इन द मिरर' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने अपने करियर से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा सुनाया है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
फिल्म की पूरी तैयारी कर चुके थे निर्देशक
'रंग दे बसंती' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि वह अपनी फिल्म 'समझौता एक्सप्रेस' से अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड के दर्शन कराने वाले थे। यह बतौर निर्देशक उनकी भी पहली फिल्म होती, लेकिन दुर्भाग्यवश यह कभी बन ही नहीं पाई। संगीत के लिए एआर रहमान को चुना गया था। मेहरा लोकेशन फाइनल करने के लिए लद्दाख भी गए थे, लेकिन उनकी सभी तैयारियों पर पानी फिर गया।
आखिरी पल में जया बच्चन ने किया मेहरा को फोन
फिल्म का पहला शेड्यूल लद्दाख में शूट होने वाला था, लेकिन इसी समय मेहरा को जया बच्चन का फोन आया। जया ने कहा कि अभिषेक अपना डेब्यू उनकी फिल्म 'समझौता एक्सप्रेस' से नहीं, 'रिफ्यूजी' से करेंगे। मेहरा यह सुनकर बहुत निराश हुए और उन्होंने तय किया कि वह ये फिल्म कभी नहीं बनाएंगे। इसके बाद उन्होंने 'समझौता एक्सप्रेस' की स्क्रिप्ट, रिसर्च मटीरियल, शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें व कॉस्ट्यूम जैसी सभी चीजों को छत पर रखे बारबेक्यू स्टोव में जला दिया।
एक साल से अपने किरदार की तैयारी कर रहे थे अभिषेक
अभिषेक एक साल से फिल्म में अपने किरदार की तैयारी कर रहे थे। वह एक पाकिस्तानी आतंकवादी हसन सरहदी की भूमिका निभाने वाले थे। अभिषेक ने एक डायरी बनाई हुई थी, जिसमें वह अपने कैरेक्टर के डेली रूटीन के बारे में लिखते थे। 'समझौता एक्सप्रेस' तो बन नहीं पाई, लेकिन सालों बाद मेहरा ने अभिषेक के साथ 'दिल्ली 6' बनाई। यह फिल्म मेहरा के दिल के सबसे करीब है, क्योंकि यह पहली कहानी थी, जो उनके भीतर से पनपी थी।
अभिषेक की यह फिल्म भी हो गई थी डिब्बाबंद
बता दें कि निर्देशक जे.पी. दत्ता पहले 'आखिरी मुगल' नाम की फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म में दिलीप कुमार, अभिषेक बच्चन और बिपाशा बासु काम कर रहे थे। अमिताभ बच्चन बहुत खुश थे कि अभिषेक, दिलीप के साथ फिल्म कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बस शुरू होने को थी, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ गड़बड़ियों की वजह से जे.पी. दत्ता ने यह फिल्म बंद कर दी। बाद में उन्होंने अभिषेक के डेब्यू के लिए फिल्म 'रिफ्यूजी' बनाई।