'आई वॉन्ट टू टॉक' से पहले OTT पर देखिए अभिषेक बच्चन की ये 5 शानदार फिल्में
अभिषेक बच्चन भले ही अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह नाम नहीं कमा पाए, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। कुछ में उनके अभिनय की तारीफ भी खूब हुई है। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 22 नवंबर को OTT पर रिलीज होने वाली है। आइए इससे पहले OTT पर मौजूद अभिषेक की बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानें।
'गुरु'
साल 2007 में आई बॉयोपिक फिल्म 'गुरु' में अभिषेक ने 'धीरू भाई अंबानी' का किरदार निभाया था( फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। अभिषेक के तमाम फैंस इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में अभिषेक के साथ ऐश्वर्या राय नजर आई थीं और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विदेशों में भी खूब सराहा गया था।
'बंटी और बबली'
अभिषेक के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात हो और 'बंटी और बबली' का जिक्र न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त थी। अभिषेक अपनी मजेदार कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करने में कामयाब रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे। रानी मुखर्जी ने भी इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'युवा'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में भी अभिषेक के काम की जमकर तारीफें हुई थीं। अभिषेक की ये फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। फिल्म के लिए अभिषेक को एक्टर ऑफ द ईयर का स्टारडस्ट अवॉर्ड भी मिला था। इस फिल्म ने 6 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये था। इसने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'बॉब बिस्वास' और 'सरकार'
अभिषेक की फिल्म 'बॉब बिस्वास' सीधे ZEE5 पर रिलीज हुई थी। इसकी कहानी विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' के एक किरदार पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक ने बॉब नाम के एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। एक हत्यारे, पति और पिता की भूमिका का उन्होंने पूरे दिल से जिया था। दूसरी ओर जियो सिनेमा पर मौजूद राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सरकार' में अभिषेक को अपने शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।