साहिर लुधियानवी की बायोपिक पर काम चालू, भंसाली बोले- अभिषेक के बिना नहीं बनने वाली फिल्म
पिछले काफी समय से जाने-माने लेखक, गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी के जीवन पर बनने वाली फिल्म सुर्खियों में है। इस फिल्म से अब तक कई कलाकारों का नाम जुड़ चुका है। इरफान खान से लेकर शाहरुख खान और फरहान अख्तर जैसे नाम भी सामने आ चुके हैं। हालांकि, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अब जाकर इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि फिल्म में साहिर का किरदार अभिषेक बच्चन ही निभाने वाले हैं।
अभिषेक के नाम पर भंसाली की मोहर
काफी समय से खबरें आ रही थीं कि भंसाली की यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है, वहीं आए दिन इससे नए अभिनेता का नाम जुड़ रहा था। अब खुद निर्देशक भंसाली ने इस पर बात की। उन्होंने कहा, "यह फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है। यह बिल्कुल बन रही है। इस पर काम चल रहा है। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।" उन्होंने कहा कि 'साहिर' सिर्फ और सिर्फ अभिषेक के साथ बनेगी। उनके बिना यह नहीं बन सकती।
प्रियंका नहीं करना चाहती थीं अभिषेक के साथ काम?
खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा से संपर्क किया था। वह इसमें साहिर की प्रेमिका अमृता प्रीतम का किरदार निभाने वाली थीं। प्रियंका इससे जुड़कर बेहद उत्साहित थीं, लेकिन वह फिल्म के लीड हीरो के लिए अभिषेक की कास्टिंग से खुश नहीं थीं और उन्होंने भंसाली से गुजारिश की थी कि वह इसमें अभिषेक की जगह कोई दूसरा अभिनेता साइन करें। हालांकि, भंसाली किसी और काे इस फिल्म का हीरो नहीं बनाना चाहते थे।
अधूरी रह गई इरफान की ख्वाहिश
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की दिली तमन्ना थी कि वह साहिर लुधियानवी की बायोपिक में काम करें। इरफान ने कहा था, "मुझे नहीं पता कि मैं इस किरदार के लिए कितना सही हूं और मैं यह भी नहीं जानता कि मैं साहिर साहब की भूमिका के साथ इंसाफ कर भी पाऊंगा या नहीं, लेकिन इतना कहूंगा कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं।" दुर्भाग्यवश 29 अप्रैल, 2020 को इरफान का निधन हो गया और उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई।
अमृता की भूमिका के लिए इन अभिनेत्रियों से किया जा चुका है संपर्क
फिल्म में साहिर की प्रेमिका और लेखिका अमृता की भूमिका के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। सबसे पहले प्रियंका चर्चा में थीं, लेकिन उनके साथ बात नहीं बन पाई। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम फिल्म से जुड़ा। कुछ समय पहले खबरें आईं कि भंसाली ने फिल्म के लिए तापसी पन्नू को फाइनल कर दिया है। हालांकि, फिल्म में अब तक उनके नाम की भी पुष्टि नहीं हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साहिर अदब की दुनिया में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह एक प्रसिद्ध शायर और गीतकार थे। 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' यह गीत उन्हीं की कलम से निकला। इतने बरस बाद भी उनकी शायरी और नज्म लोगों के जहन में हैं।