LOADING...
अभिषेक बच्चन बोले- अमिताभ बच्चन की प्रशंसा नहीं देती फिल्म की सफलता की गारंटी
अमिताभ बच्चन के 'घूमर' की प्रशंसा करने पर बोले अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन बोले- अमिताभ बच्चन की प्रशंसा नहीं देती फिल्म की सफलता की गारंटी

लेखन मेघा
Aug 22, 2023
03:04 pm

क्या है खबर?

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'घूमर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर नजर आई हैं और दोनों के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 2 बार देखने की बात कही थी और दोनों सितारों की जमकर तारीफ की थी। अब अभिषेक का कहना है कि अपने पिता से मिली प्रशंसा फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं देती है।

बयान

पिता से प्रशंसा पाकर बहुत खुश हैं अभिषेक

न्यूज 18 के साथ अभिषेक ने 'घूमर' के लिए अपने पिता अमिताभ की सराहना वाली पोस्ट के बारे में बात की। वह कहते हैं, 'उनका इस फिल्म के बारे में लिखना मेरे लिए बहुत निजी और खास है। मैं उनके प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन का आभारी हूं।' अभिनेता का कहना है कि अमिताभ से प्रशंसा पाकर कोई भी अभिनेता खुश होगा और वह भी खुश हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि उनके पास आगे बढ़ने की और अधिक क्षमता होगी।

बयान

प्रशंसा नहीं करती फिल्म की सफलता के लिए आश्वस्त

अभिषेक अपने अभिनय और फिल्म को मिल रहे प्यार से बहुत खुश हैं, लेकिन वह यह भी मानते हैं कि उनके पिता अमिताभ या किसी भी वरिष्ठ अभिनेता की प्रशंसा का मतलब यह नहीं हो सकता कि कोई फिल्म की सफलता के बारे में आश्वस्त हो जाए। अभिनेता ने तर्क दिया कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस ही है, जो दिन के अंत में यह दर्शाता है कि एक फिल्म कितनी सफल रही है या फिर ढेर हो गई।

Advertisement

बयान

बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता बढ़ाती है आत्मविश्वास

अपनी बात को समझाते हुए अभिषेक कहते हैं, "मेरा मतलब है कि प्रशंसा पाकर आप बहुत उत्साहित हो जाते हैं कि आपकी फिल्म को एक तरीके से मान्यता मिल रही है, लेकिन आखिर में दर्शकों का निर्णय सबसे जरूरी है।" अभिषेक का मानना है कि फिल्म देखने के लिए दर्शक आते हैं और इसलिए उनकी प्रतिक्रिया बहुत मायने रखती है। किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाली सफलता ही सही मायने में पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाती है।

Advertisement

बयान

क्या है 'घूमर' की कहानी?

बाल्की की 'घूमर' ने 18 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में हैं और अभिषेक उनके कोच बने हैं। इसमें दिखाया है कि कैसे एक हादसे का शिकार होने के बाद क्रिकेटर आत्महत्या करने के बारे में सोचती है, लेकिन कोच उसकी जिंदगी में रोशनी की नई किरण लेकर आता है। फिल्म में अभिषेक और सैयामी के अलावा शबाना आजमी, अंगद बेदी और इवांका दास शामिल हैं, वहीं अमिताभ ने कैमियो किया है।

Advertisement