
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का बनेगा सीक्वल, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
साल 2021 में OTT पर रिलीज हुई अभिनेता अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था।
अब फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी चल रही है।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आनंद ने बताया कि वह 'द बिग बुल' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि मेकर्स एक किताब के राइट्स खरीदने पर भी काम कर रहे हैं।
अभिषेक
हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है 'द बिग बुल'
आनंद ने कहा, "अभिषेक कमाल के अभिनेता हैं। मुझे उनके साथ काम करना बेहद पसंद है, लेकिन फिल्म में अभिषेक का चयन स्क्रिप्ट के हिसाब से किया जाएगा।"
'द बिग बुल' को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी 80-90 के दशक में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले हर्षद मेहता के जीवन से प्रेरित है।
इसमें अभिषेक के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आई थीं। फिल्म कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी थी।