LOADING...
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालीधर लापता' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालीधर लापता' का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@ZEE5India)

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'कालीधर लापता' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jun 19, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अभिषेक बच्चन को इन दिनों फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा जा रहा है। फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह ठीक-ठाक कमाई कर रही है। अब अभिषेक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'कालीधर लापता' है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

कब और कहां देख पाएंगे फिल्म

'कालीधर लापता' का प्रीमियर 4 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें अभिषेक पेड़ की टहनी पर बैठे दिख रहे हैं। अभिषेक ने लिखा, 'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप। कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है। सपनों, मोड़ों और उन लोगों से भरी, जो इसे यादगार बनाते हैं।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान मधुमिता ने संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

पोस्ट

अभिषेक का पोस्ट हुआ था वायरल

बीते दिन अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया था। उन्होंने लिखा, 'मैं एक बार लापता होना चाहता हूं। भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए। अब जरा सा वक्त अपने लिए चाहता हूं।' अभिषेक के इस पोस्ट को लोग ऐश्वर्या राय के साथ उनके तलाक से जोड़ रहे थे। हालांकि, अब साफ हो गया है कि उस पोस्ट का संबंध उनकी नई फिल्म से है।