
अभिषेक बच्चन की 'घूमर' का गाना जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'घूमर' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन आर बाल्की द्वारा किया गया है।
फिल्म में अभिनेत्री सैयामी खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
जहां कुछ दिनों पहले 'घूमर' का ट्रेलर सामने आया था, वहीं अब निर्माताओं ने मंगलवार (8 अगस्त) को फिल्म का मुख्य गाना 'घूमर' जारी कर दिया है, जिसे दीपाक्षी कलिता और अल्तमश फरीदी ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
घूमर
18 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अमिताभ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'घूमर' का गाना जारी किया है। इस फिल्म में अभिषेक एक क्रिकेट कोच की भूमिका में दिखेंगे।
'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्कत देने के लिए तैयार है। इसमें अभिषेक और सयामी के अलावा शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में हैं।
'घूमर' को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (IFFM) में दिखाया जाएगा।
यह फिल्म 12 अगस्त को होयट्स, डॉकलैंड्स में प्रदर्शित की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए गाना
Ghoom ghoom ghoom
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 8, 2023
Ghoomer ghoomein#GhoomerTitleSong OUT NOW! https://t.co/EiGEmCAwqr#GhoomerInCinemas on 18th August#RBalki @AzmiShabana @SaiyamiKher @Imangadbedi #AnirudhSharma @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi @KausarMunir #AltamashFaridi @DipakshiKalita @bertwin_d…
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का ट्रेलर
Baayein haath ka khel.#GhoomerTrailer out now! https://t.co/5Y2NrAiLDd#GhoomerInCinemas on 18th August#RBalki @AzmiShabana @SaiyamiKher @Imangadbedi #AnirudhSharma @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi #RahulSengupta @swanandkirkire @KausarMunir @HopeProdn #PenMarudhar
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 4, 2023