जानिए टीवी पर कब होगा अभिषेक की फिल्म 'बॉब बिस्वास' का प्रीमियर
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' को ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला। अभिषेक ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब एक बार फिर उनकी यह फिल्म चर्चा में है। OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ना होने की वजह से अगर आप यह फिल्म नहीं देख पाए तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, 'बॉब बिस्वास' अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है। आइए जानते हैं टीवी पर कब आएगी फिल्म।
30 अप्रैल को टीवी पर आएगी फिल्म
'बॉब बिस्वास' का 30 अप्रैल को टेलीविजन पर प्रसारण होगा। फिल्म ZEE सिनेमा पर रात 9:30 बजे आएगी। यह फिल्म पिछले साल 3 दिसंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम हुई थी। मालूम हो कि फिल्म 'कहानी' के एक अहम किरदार का नाम था बॉब बिस्वास, जो LIC एजेंट के भेष में एक कान्ट्रैक्ट किलर का काम करता था। फिल्म में बॉब की भूमिका अभिनेता स्वास्तिक चटर्जी ने निभाई थी। इसी किरदार के पीछे की कहानी 'बॉब बिस्वास' में दिखाई गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि इससे पहले दर्शकों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी', रणवीर सिंह की फिल्म '83', अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' और नुसरत भरूचा की 'छोरी' का घर बैठे मुफ्त में आनंद लिया था। इन सभी फिल्मों का टीवी पर प्रीमियर हो चुका है।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में क्या बोले अभिषेक?
अभिषेक कहते हैं, "जब सुजॉय घोष मेरे पास 'बॉब बिस्वास' लेकर आए थे तो मैंने उनकी फिल्म 'कहानी' नहीं देखी थी, इसलिए बॉब बिस्वास की भूमिका को लेकर मेरी धारणा भी सीमित थी। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जब मैंने यह फिल्म देखी तो मैं सचमुच दंग रह गया।" उन्होंने कहा, "बॉब का किरदार पर्दे पर निभाना आसान नहीं था। मैंने इसकी बारीकियों को समझने की कोशिश की। यह किरदार शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखता है।"
फिल्म में चित्रांगदा बनी थीं अभिषेक की पत्नी
इस फिल्म में अभिषेक ने सुपारी किलर बॉब की भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया था। उनके हाव-भाव से लेकर प्रोस्थेटिक, मेकअप, कपड़े, चाल ढाल सब बिल्कुल बॉब बिस्वास जैसा ही था। फिल्म में अभिषेक की पत्नी मैरी के किरदार में चित्रांगदा सिंह नजर आई थीं। 'बॉब बिस्वास' से सुजॉय घोष की बेटी दीया अन्नपूर्णा घोष ने निर्देशन में आगाज किया, जिन्होंने अपने पिता से सिनेमा सीखा है। फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया।
ये हैं अभिषेक की आने वालीं फिल्में
अभिषेक निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में दिखाई देंगे। वह फिल्म 'गुस्ताखियां' में लेखक साहिर लुधियानवी का किरदार निभा सकते हैं। तमिल फिल्म 'ओह माई कदवुले' के हिंदी रीमेक में भी अभिषेक अहम भूमिका में हैं। वह लोकप्रिय तमिल फिल्म 'ओथा सेरप्पु साइज 7' के हिंदी रीमेक और निर्देशक ओम राउत की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'गुलाब जामुन' में भी नजर आने वाले हैं।