अभिषेक बच्चन फिल्म 'घूमर' में कैसे बने शराबी? बताई क्या थी चुनौती
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' अगस्त में रिलीज हुई थी। हाल ही में यह फिल्म ZEE5 पर आई है। ऐसे में यह एक बार फिर से चर्चा में है। फिल्म में सैयामी ने एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई है, जो एक हादसे का शिकार हो जाती है। हादसे के बाद अभिषेक उसके कोच बनकर आते हैं। फिल्म में अभिषेक का किरदार शराबी भी है। अब एक बातचीत में उन्होंने इस पर बात की।
'घूमर' में ऐसा है अभिषेक का किरदार
'घूमर' में अभिषेक का किरदार एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी का है, जिसे खुद को साबित करने का पूरा मौका नहीं दिया गया। उसे सारी जिंदगी इसकी टीस रहती है। इसी तकलीफ में उसे शराब की लत लग जाती है। फिल्म में लगभग अपने हर दृश्य में अभिषेक नशे में नजर आते हैं। फिल्म में अभिषेक के एक मोनोलॉग ने समीक्षकों को खूब प्रभावित किया। इसमें भी वह नशे में दिखे थे।
क्या असल दिखने के लिए अभिषेक ने पी थी शराब?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अभिषेक ने फिल्म की शूटिंग में सबसे चुनौतीपूर्ण शराबी के अभिनय को बताया। उन्होंने बताया कि भले ही फिल्म में वह खूब पीते हुए देखे गए हैं, लेकिन इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने बिल्कुल शराब नहीं पी थी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर कलाकार शराबी के अभिनय में असल दिखने के लिए थोड़ा शराब पी लेते हैं, लेकिन उन्होंने शुरू से तय कर लिया था कि वह ऐसा नहीं करेंगे।
अभिषेक के लिए यह थी चुनौती
शराब न पीने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि आमतौर पर कोई व्यक्ति नशे में अपने होश में नहीं होता है और शराब के बिना सामान्य रहता है। पैडी के किरदार में इसका उलटा करने की कोशिश की गई थी। पैडी नशे में ज्यादा शांत होता है और शराब न पीने पर अपने होश खो देता है। अभिषेक ने कहा, "हमने इसे उलटा करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण था।"
ऐसी है 'घूमर' की कहानी
आर बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। यह फिल्म सबकुछ खत्म होने के बाद शून्य से शुरू करने की एक प्रेरक कहानी है। सैयामी ने फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। उनका किरदार अनीना एक उभरती हुई बैटर है, लेकिन एक हादसे में अपना दायां हाथ खो देती है। इसके बाद वह क्रिकेट में खुद को दोबारा स्थापित करती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मेहमान भूमिका में नजर आए थे।