अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को अभिषेक ने बताया फर्जी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हर बात उनके फैंस के लिए बहुत अहम होती है। खासतौर पर जब बात उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हो तो फैंस परेशान हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई हैं। जिनमें दावा किया गया कि चोट लगने की वजह से बीते शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, अब अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इन खबरों का खंडन किया है।
अभिषेक ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान अभिषेक ने इस खबरों पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इन तरह की फर्जी खबरें आखिर आती कहां से हैं। उन्होंने 78 वर्षीय दिग्गज अभिनेता और अपने पिता को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, "वह इस समय ठीक मेरे सामने बैठे हैं। अस्पताल में जरूर उनका कोई डुप्लिकेट भर्ती हुआ होगा।" अब उनकी बातों से तो इस बात की पुष्टि हो गई है कि बिग बी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
अगस्त में कोरोना के कारण हुए थे अस्पताल में भर्ती
अगस्त में बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 11 अगस्त को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके करीब 23 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इस दौरान पूरा देश उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगा था। कई जगहों पर तो उनके बेहतर स्वास्थ्य की पूजा भी रखी गई थी। बता दें कि उनके साथ परिवार में अभिषेक, ऐश्वर्या और पोती अराध्या की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वस्थ होकर काम भी शुरु कर चुके हैं अमिताभ
गौरतलब है कि बिग बी अब कोरोना वायरस जैसी महामारी को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा वह मुश्किल समय में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फिर से काम पर लौट आए हैं।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में है अमिताभ और अभिषेक
अमिताभ और अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो बिग बी को जल्द ही अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है। इसके बाद वह 'झुंड', 'चेहरा' और 'तेरा यार हूं मैं' भी दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में भी देखा जा रहा है। जबकि अभिषेक को अनुराग बसु की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही फिल्म 'लूडो' और 'द बिग बुल' में देखा जाने वाला है।